नामांकन दाखिले में हाईवोल्टेज ड्रामा, राकेश सिंह को शोकॉज, टीआई सस्पेंड

जबलपुर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नामांकन दाखिले में हुए हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर दरवाजा बंद न किया जाता तो कलेक्टर कोर्ट में भीड़ का रैला घुस जाता। प्रत्याशी सहित 5 अधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की पात्रता के अतिरिक्त प्रवेश करने वाले 9 भाजपा नेताओं के खिलाफ कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई है। जिनमें प्रदेश महामंत्री वीडी शर्मा, सांसद प्रहलाद पटैल, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, इंदू तिवारी, मेयर डॉ स्वाति गोडबोले, पूर्व मंत्री शरद जैन, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे आदि शामिल हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह को नोटिस जारी  किया है। वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी निमिष अग्रवाल ने ओेमती थाने के टीआई नीरज वर्मा को सस्पेंड करते हुए सीएसपी शशिकांत शुक्ला व होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नीरज सिंह के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित कर मुख्यालय भेजा गया है। इससे पहले कलेक्टर व एसपी ने दोपहर सवा दो बजे से तीन बजे तक हुए हंगामे के वीडियो फुटेज देखे थे, जिसमें निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन किया गया है। खास बात यह कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा जमा किए गए दो फॉर्म में विधायक अजय विश्नोई और अशोक रोहाणी प्रस्तावक भी हैं। यदि इन्हें अधिकृत माना जाएगा तो एफआईआर में पूर्व सीएम शिवराज व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का नाम अनाधिकृत प्रवेश करने वालों में शामिल माना जाएगा। 

रिर्टनिंग अधिकारी  दफ्तर में पूर्व महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव नामांकन फॉर्म लेकर करीबन सवा दो बजे भीतर हुए , इसके तुरंत बाद पूर्व मंत्री शरद जैन आए और उसी वक्त पूर्व सीएम शिवराज सिंह तथा वीडी शर्मा भी प्रवेश कर गए। इनके पीछे आए प्रत्याशी राकेश सिंह ने गेट पर रोक लिए गए गोपाल भार्गव को अंदर आने देने कहा। इस बीच भाजपा के अन्य नेता भी घुस गए और बाद में जद्दोजहद कर सांसद प्रहलाद पटैल व अजय विश्नोई भी अंदर आ गए। प्रवेश द्वार पर भाजपाईयों ने जमकर नारेबाजी की जिसे कलेक्टर ने आचार संहिता का उल्लंघन माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *