देवरानी-जेठानी नाला में जल संचयन के लिए हो रहे विविध कार्य

रायपुर
राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा विकास कार्यक्रम के तहत आज बालोद वन मंडल में कैम्पा मद के अंतर्गत निमार्णाधीन कार्यों का मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा तथा राज्य योजना आयोग के सदस्य श्री सुब्रमण्यम सहित वरिष्ठ अधिकारियों के दल द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। दल द्वारा इस दौरान पहाड़ी की चोटी से घाटी तक देवरानी-जेठानी नाले के जल निकासी का पैदल चलकर मौके पर जायजा लिया गया और वहां सही ढंग से निर्माण कार्यों के संचालन पर इसकी सराहना की गई।

इस दौरान दल द्वारा निमार्णाधीन दो नग स्टाप डेम तथा मृदा क्षरण को रोकने के लिए कच्ची गैबियन संचरना का भी अवलोकन किया गया। साथ ही दल द्वारा यहां गुरूर वन परिक्षेत्र में निमार्णाधीन परकुलेशन टेंक को भी बहुत उपयोगी बताया गया। इनके निर्माण से क्षेत्र के आस-पास 3 हजार 500 हेक्टेयर भूमि का उपचारण होगा। दल द्वारा वर्तमान में कोविड-19 लॉकडाउन की विकट परिस्थिति में वनवासी ग्रामीणों के आर्थिक उन्नयन तथा रोजगार सृजन के लिए बालोद वन मंडल द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की गई। कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही. श्रीनिवास राव ने बताया कि निरीक्षण दल में मुख्य वन संरक्षक दुर्ग श्रीमती शालिनी रैना तथा एम.वेंकटाचलम और बालोद के वन मंडलाधिकारी श्रीमती सतोविशा सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *