क्यों धोनी हैं फेवरिट क्रिकेटर? शेन वॉटसन के बेटे ने बताई खास वजह

नई दिल्ली
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन लिस्ट में एक और स्पेशल नाम जुड़ गया है। यह खास फैन हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन के बेटे विलियम वॉटसन। इसका खुलासा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के बाद हुआ। दरसअल, चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर शेन वॉटसन ने इस मैच में 96 रनों की विनिंग पारी खेली। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने जूनियर वॉटसन का इंटरव्यू किया। पापा की शानदार पारी से काफी खुश लग रहे जूनियर वॉटसन ने बिना नर्वस हुए शेन वॉटसन के हर सवाल का जवाब दिया। शेन ने बेटे से पहला सवाल किया कि उनका फेवरिट प्लेयर कौन है? इस पर विलियम ने तुरंत उनकी ओर इशारा करते हुए कहा- आप। इस पर वॉटसन ने पूछा- मुझे छोड़कर सीएसके में आपका फेवरिट खिलाड़ी कौन है? विलियम ने यहां बिना कुछ सोचे धोनी का नाम लिया। 

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि क्यों धोनी उनके फेवरिट प्लेयर हैं। उन्होंने कहा कि वह (धोनी) बहुत अच्छे हैं और हमेशा सिक्स लगाते हैं। विलियम ने टीम में इमरान ताहिर को अपना सबसे करीबी दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि वे दोनों खूब मस्ती करते हैं और खूब खेलते हैं। उल्लेखनीय है कि 38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 53 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेलकर चेन्नै को जीत दिलाकर एक बार फिर टॉप पर पहुंचा दिया। इससे पहले हैदराबाद ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मनीष पांडे के 83 रनों की बदौलत तीन विकेट पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेन्नै का स्कोर सिर्फ तीन रन था जब फाफ डु प्लेसिस रन आउट हो गए, लेकिन वॉटसन जमे रहे और सीएसके जीत से कुछ ही दूर थी तभी वह आउट हुए। लेकिन तब तक चेन्नै का काम पूरा हो चुका था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *