जीत के बाद बोले विराट, हम यहां रुकने नहीं वाले 

 
मेलबर्न 

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। मैच के 5वें दिन टीम इंडिया ने महज 27 बॉल फेंककर ऑस्ट्रेलिया के बाकी 2 विकेट लेकर यह मैच 137 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे है और अगर वह सिडनी में भी जीत दर्ज कर लेता है, तो यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली सीरीज जीत होगी। जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए। उन्होंने कहा हम यहां रुकने नहीं वाले हम सिडनी में भी जीत का जोर लगाएंगे। 

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने खासतौर से मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा और अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे मयंक अग्रवाल की तारीफ की। विराट ने कहा, 'यहां जीतकर हमारा विश्वास और बढ़ा है और अब सिडनी में भी और ज्यादा सकारात्मकता के साथ उतरेंगे। हम सीरीज का अंतिम टेस्ट भी जीतना चाहते हैं।' 

उन्होंने कहा, 'हमने इस दौरे पर अभी तक जिन दो टेस्ट में जीत दर्ज की है। उसमें हमने खेल के हर क्षेत्र में उम्दा परफॉर्म किया है। यही कारण है कि हमने बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी को अपने पास सुरक्षित रख लिया है। लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है।' 

विराट ने यहां साफ कर दिया कि भले ही अभी सीरीज का अंतिम टेस्ट खेलने में 3 दिन का समय बाकी हो, लेकिन टीम का फोकस पूरी तरह से अब सिडनी पर है। विराट ने कहा, 'इस जीत के बाद हम संतुष्ट नहीं होने वाले। हम सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच भी जीतने के लिए तैयार हैं।' 

पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 292 रन की बढ़त लेने के बावजूद विराट कोहली ने मेजबान टीम को फॉलोऑन नहीं खिलाया। मैच के बाद जब उनसे इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अच्छा हुआ मैंने किसी का कॉमेंट नहीं पढ़ा। लोग मेरे फैसले पर क्या सोच रहे थे। इस सब पर जो महत्व रखता है वह यह है कि बतौर टीम हम ड्रेसिंग रूम में बैठकर क्या तय कर रहे हैं। हम बिल्कुल स्पष्ट थे कि मैच की तीसरी पारी में हम ही बैटिंग करना चाहते हैं और यहां ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं क्योंकि यहां की पिच लगातार खराब होती जा रही थी और हमने वैसा ही किया।' 

भारतीय कप्तान ने कहा, 'मैं हमेशा मानता हूं कि 400 के करीब का स्कोर हमेशा ही किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होता है और ऑस्ट्रेलिया को इस मुश्किल पिच पर यह स्कोर चेज करने में बहुत ही मुश्किल चुनौतियां आएंगी।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *