टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सौंपा उड़ीसा का अस्थायी प्रभार

रायपुर 
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उड़ीसा का अस्थायी प्रभारी बनाया गया है. पार्टी हाईकमान की ओर से टीएस सिंहदेव को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दी गई है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जो कांग्रेस को जीत मिली है, उसमें टी एस सिंहदेव को भी प्रमुख रणनीतिकार के रूप में माना जाता है. यही वजह है कि राहुल गांधी ने टीएस सिंहदेव पर भरोसा जताया है. हालांकि एआईसीसी के मुख्यालय से जारी पत्र में यह सप्ष्ट  है कि उड़ीसा के स्थायी प्रभारी जितेंद्र सिंह ही बने रहेंगे.

टीएस सिंहदेव ने भोपाल के हमीदिया कॉलेज से इतिहास में एमए किया है. टीएस सिंहदेव शल्युजा शाही परिवार से हैं और वे छत्तीसगढ़ राजघराने के 118वें राजा हैं. टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ राज्य की विधानसभा के विपक्षी नेता भी रहे चुके हैं. उन्होंने विगत विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अनुराग सिंह देव को हराया था. छत्तीसगढ़ में वह मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदारों में से एक थे. उनकी दावेदार की वजह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद भी पार्टी हाईकमान कई दिन तक सरकार का मुखिया तय नहीं कर सकी. दूसरे नेता के हाथ में कमान जाने के बाद भी शांत व विनम्र स्वभाव के इस नेता ने कोई बगावती तेवर नहीं दिखाए. शायद इसी वजह से उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *