जौहर यूनिवर्सिटी केस: आजम खान की बड़ी बहन हिरासत में!

 लखनऊ 
समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान की बड़ी बहन को शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस ने हिरासत या गिरफ्तारी की बातों से इनकार किया है। पुलिस ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी पर लगे आरोपों के संबंध में चल रही जांच के अंतर्गत उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आजम खान पर भैंस चोरी के मामले में भी एक केस दर्ज किया गया है। 

आजम की छोटी बहन नसरीन ने बताया, 'मेरी बड़ी बहन निखत अपने घर में खाना खा रही थीं। तभी दो महिला पुलिसकर्मी आईं। उन्होंने मेरी बहन को बुर्का भी नहीं पहनने दिया और अपने साथ ले गईं।' 

'सिर्फ हम उनसे पूछताछ कर रहे' 
उधर, पुलिस अधीक्षक (रामपुर) डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया, जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीनों को अवैध कब्जा के मामले की जांच चल रही है। यह जमीन जौहर यूनिवर्सिटी को चौहर ट्रस्ट द्वारा 33 साल के पट्टे पर दी गई है। इसी संबंध में जौहर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि आजम खान की बहन निखत अफलाक जौहर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष हैं।शर्मा ने कहा कि न तो उनको हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है। बस उनसे पूछताछ की जा रही है। 

आजम की पत्नी ने लगाए आरोप 
उधर, आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा ने कहा, '70 वर्ष से अधिक उम्र की एक बूढ़ी और बीमार महिला को जबरदस्ती उनके घर से धक्के देते हुए पुलिस ले गई। क्या यह लोकतांत्रिक तरीका है? यही पुलिस की कार्यप्रणाली है कि अकेली औरत को घर से घसीटकर इस तरह से ले जाया जाए। अगर पुलिस को कुछ पूछना ही है तो सीधे कह देती।' 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *