जियोनी ने किया अपना नया स्मार्टफोन K6 लॉन्च

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जियोनी ने 2018 में खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था। कंपनी ने पिछले साल दमदार वापसी की। जियोनी ने कई मिड रेंज, एंट्री लेवल स्मार्टफोन, फ्लिप फोन और फीचर फोन लॉन्च किए थे। जियोनी ने अब एक धांसू फीचर वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Gionee K6 है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और काफी किफायती भी है। जियोनी के इस स्मार्टफोन में Helio P60 चिपसेट दिया गया है। जियोनी का यह फोन 3 वेरियंट में आया है। Gionee K6 के शुरुआती वेरियंट में 6GB की रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है।

जियोनी का किफायती फोन, जानें कितनी कीमत
Gionee K6 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 799 युआन (करीब 8,400 रुपये) है। वहीं, इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 899 युआन (करीब 9,400 रुपये) है। जियोनी के इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,099 युआन (करीब 11,600 रुपये) है। जियोनी के इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.2 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बैक पैनल में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जियोनी के इस स्मार्टफोन में Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

फोन के बैक में दिए गए हैं दो कैमरे
Gionee K6 स्मार्टफोन में 4,350 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने भारत में अपना नया फोन F9 Plus लॉन्च किया था। ऐसे में जियोनी के K6 स्मार्टफोन को भी जल्दी भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *