तेलंगाना हाई कोर्ट ने 1539 विभिन्न पदों के लिए निकाली वेकन्सी

तेलंगाना हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर जीआर III, जूनियर असिस्टेंट, टाइपिस्ट, फील्ड असिस्टेंट, एक्जामिनर, कॉपिस्ट, रेकॉर्ड असिस्टेंट, प्रोसेस सर्वर और ऑफिस सबऑर्डिनेट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 1539 पदों पर भर्ती होने होनी है। योग्य उम्मीदवार तेलंगाना हाई कोर्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए आवदेन 05 अगस्त 2019 से लेकर 04 सितंबर 2019 तक किए जा सकते हैं।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 5 अगस्त 2019 से आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तारिख 04 सितंबर है।

पदों की कुल संख्या – 1539

ऑफिस सबऑर्डिनेट – 686 पद
जूनियर असिस्टेंट- 277 पद
टाइपिस्ट- 146 पद
प्रोसेस सर्वर- 127 पद
कॉपिस्ट- 122 पद
फील्ड असिस्टेंट- 65 पद
स्टेनोग्राफर जीआर III – 54 पद
एक्जामिनर- 57 पद
रेकॉर्ड असिस्टेंट- 05 पद

शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
प्रोसेस सर्वर के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं है। जबकिअन्य पदों के लिए इंटरमीडिएट शिक्षा या उसके समकक्ष राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा। वहीं उम्मीदवार की उम्र 18 से 34 साल के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार तेलंगाना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट (www.hc.ts.nic.in) पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *