जिम जाने के जुनून से आया यह फैशन

आजकल एथलेजर फैशन खूब हिट है। एथलेजर यानि ऐथलेटिक्‍स और मौजमस्‍ती का मेल। यह फैशन आया जिम जाने के जुनून से। जो लोग जिम जाकर खूबसूरत बॉडी बनाते हैं वे उसे औरों को दिखाने का मौका भी नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए स्‍पोर्ट्स वॉर्डरोब को फैशन में जोड़ लिया और एथेलजर फैशन चलन में आ गया। सोशल मीडिया पर अपनी सेल्‍फी डालने वाले युवाओं ने इसे खूब पॉपुलर किया है। आइए देखते हैं कि फैशन और फिटनेस के वे कौन से 6 स्‍टाइल हैं जो आजकल मशहूर हैं:

शॉर्ट है हॉट
आप चाहें तो जिम में पहने जाने वाले शॉर्ट्स को अपना नया फैशन स्‍टेटमेंट बना सकते हैं। इस तरह लोगों को पता चलेगा कि सुबह सवेरे इतनी मेहनत आपने किस लिए की है।

ब्‍लैक इज बैक
ब्‍लैक बोरिंग नहीं है। यह जितना जिम में हिट है उतना ही बाहर भी। ब्‍लैक में आप और भी स्लिम लगेंगे।

एथलीट लुक
जिम वेस्‍ट और कैजुअल जींस का मेल आपको स्‍ट्रेस से दूर रखेगा साथ ही खुद पर इतराने का मौका भी देगा। आपको देखने वाले भी मानेंगे कि वाकई जिम जाना है फायदेमंद।

फ्यूजन का फैशन
जिम की टी शर्ट्स और वेस्‍ट को जैकेट और जींस के साथ पहनिए। एनर्जी और इलीट का यह फ्यूजन आपको हर जगह पॉपुलर कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *