जब सिपाहियों ने एसपी को रोककर की पुछताक्ष ,मचा हड़कंप।

जब सिपाहियों ने एसपी को रोककर की पूछताछ, मचा हड़कंप।

छिंदवाड़ा। पुलिस कप्तान शनिवार देर रात बुलेट पर शहर की सड़कों पर चैकपाइंट की सुरक्षा व्यवस्था देखने निकले थे। बुलट पर सवार और चेहरे पर मास्क लगाए एसपी को फव्वारा चौक, ईएलसी चैकपाइंट पर तैनात आरक्षक पहचान नहीं पाए और उन्हें रोक लिया और पूछताछ करना शुरू कर दिया। मुस्तैदी से चैकपाइंट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। वहीं कुछ चैकपाइंट से गायब स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है। लॉकडाउन के दौरान शहर के हर चौक-चौराहों पर बने चैकपाइंट पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। शनिवार देर रात लगभग 12 बजे पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल बुलट पर शहर के भ्रमण पर निकले थे। शहर के फव्वारा चौक और ईएलसी चौक पर तैनात स्टाफ ने एसपी को पूछताछ के लिए रोक लिया था। स्टाफ की मुस्तैदी पर उन्होंने स्टाफ को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। उन्होंने स्टाफ से कोरोना से बचाव के लिए जरुरी सामग्री मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजर की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वे जिला अस्पताल चौकी पहुंचे थे। यहां उन्होंने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में तैनात बल और अब तक आए मरीजों के संबंध में जानकारी ली।

ड्यूटी से गायब स्टाफ को नोटिस जारी- औचक निरीक्षण के दौरान कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के कुछ चैकपाइंट पर स्टाफ कम मिलने पर एसपी ने सीएसपी को व्यवस्था बनाने और गायब स्टाफ को नोटिस जारी करने निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने सभी के लिए आदेश जारी किए है कि जब तक रिलीवर न आ जाए तब तक वे चैकपाइंट नहीं छोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *