छत्तीसगढ़ के इस मतदान केंद्र में सुबह 9 बजे से पहले ही हो गई 100 प्रतिशत वोटिंग, बूथ की बनावट भी खास

बैकुंठपुर
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के शेराडांड़ में सबसे छोटा मतदान केंद्र बनाया गया था। वजह ये रही कि यहां केवल 4 ही मतदाता हैं।

प्रशासन द्वारा यहां अस्थायी मतदान केंद्र बनाया गया था। लकडिय़ों से गोल घेरा बनाकर झाडिय़ों व कपड़ों से बूथ को ढंका गया था। यहां पूरे मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

छत्तीसगढ़ के सबसे छोटे 3 मतदान केंद्र कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में स्थित हैं। यह क्षेत्र कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आता है।

सबसे छोटे मतदान केंद्र शेराडांड़ में मात्र 4 मतदाता हैं। इनमें 3 एक ही परिवार के सदस्य हैं। इनमें देवराज चेरवा, राम प्रसाद चेरवा व सिंगारो बाई चेरवा शामिल हैं। वहीं एक अन्य मतदाता वन विभाग में फायर वाचर के रूप में पदस्थ महिपाल राम रौतिया है। सुबह 9 बजे से पहले ही इन चारों वोटरों ने अपना अमूल्य वोट डाला।

इसके अलावा भरतपुर-सोनहत के ही दो अन्य सबसे छोटे मतदान केंद्र काटो में 11 एवं रेवला में 19 मतदाता हैं। गौरतलब है कि कोरबा लोकसभा सीट से छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत तथा भाजपा से ज्योतिनंद दुबे चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों का भाग्य आज ईव्हीएम में कैद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *