चौथे चरण में 72 सीटों पर वोटिंग, मुंबई में रेखा और प्रियंका ने डाला वोट

नई दिल्ली
लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में आज नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. इनमें महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी मतदान जारी है. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है. बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी. बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (छह) और बीजद (छह) जैसी विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी. चौथे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा की डिंपल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
वोटिंग में फिल्मी सितारे भी आगे
मुंबई की 6 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह से ही कई फिल्मी सितारी मायानगरी में वोट डालने पहुंच रहे हैं. अभिनेत्री रेखा से लेकर प्रियंका चोपड़ा, परेश रावल, रविकिशन ने मतदान कर दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर मुंबई नार्थ (उत्तर) लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं जहां उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से हैं. वोट डालने पहुंची उर्मिला ने वोट डालने के बाद अपनी जीत का दावा किया.
कन्हैया ने किया जीत का दावा
बिहार के बेगूसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बेगूसरया को बदनाम करने वाली ताकतों को जनता जवाब देगी. जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया का मुकाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह और गठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन से है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *