जेपी नड्डा का ‘सप्तऋषि प्लान’ उड़ेगी लालू की नींद

पटना
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लगभग तीन घंटे तक चली कोर कमेटी की बैठक में बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर. संजय जायसवाल शामिल हुए। इनके अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंगल पाण्येय, प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, रेणु देवी पूर्व सांसद डॉक्टर सीपी ठाकुर, केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विन चौबे के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह भी शामिल हुए। बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों के विषय में बताया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया टास्क
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी कोर कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों को जनता के सामने विस्तार रखें। केंद्र सरकार की ओर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और सीएए सहित केंद्र की ओर से लिए गये फैसले से क्या लाभ होगा इसकी विस्तृत जानकारी भी जनता को दें। जेपी नड्डा ने कोर कमेटी को कहा कि बूथ स्तर पर जो सप्तऋषि के सात सदस्य बनाए गये हैं, जिले से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारी इनसे संपर्क बना कर रखें। इसके अलावा उन्होनें यह भी कहा कि बीजेपी सिर्फ अपनी सीट पर ही चुनाव की तैयारी ने करें बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी करने में जुट जाएं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के अलावा एनडीए के जिस घटक दल के उम्मीदवार वहां से चुनाव लड़ रहे हो, उन्हें भी उसी प्रकार से कार्यकर्ता का सपोर्ट मिले जैसे बीजेपी के उम्मीदवार को मिलता है।

क्या है बूथ स्तर पर बीजेपी का सप्तऋषि प्लान
इसके तहत हर बूथ पर 7 मजबूत कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी जिसे सप्तऋषि कहा जाएगा। सप्तऋषि में समाज के प्रमुख लोगों को शामिल किया गया है जो समाज में एक स्थान रखते हैं और लोग उनकी बात को ध्यानपूर्वक सुनकर उनकी बात पर अमल करते हैं। बीजेपी हर बूथ पर ऐसे ही सात लोगों को जोड़कर, वोटरों को अपने पक्ष में मोटिवेट करने और उनको बूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौपने जा रही है। बीजेपी के नेता का कहना है कि सप्तऋषि कार्यक्रम एक शानदार कार्यक्रम है, जिसके जरिये समाज के हर तबके के लोगों को हम अपने साथ जोड़ रहे हैं। इस कार्यक्रम में सामाजिक सद्भाव का भी ख्याल रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *