गर्मी छुट्टी की भीड़ और डायनैमिक प्राइसिंग के कारण हवाई किराये से भी महंगे हुए ट्रेन टिकट

 

 मुंबई
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सुविधा एक्सप्रेस चलाया, लेकिन गर्मी की छुट्टियां होते ही मई महीने के आखिरी सप्ताह में यात्रियों की तादाद बेतहाशा बढ़ रही है। ऐसे में ट्रेन टिकट, एयरलाइंस टिकट से भी महंगे हो गए हैं। हालत यह है कि मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के एसी प्रथम श्रेणी का टिकट यात्रा के तीन सप्ताह पहले लेने पर भी हवाई टिकट से महंगा पड़ रहा है। 
 
कल्याण के बिजनमैन प्रताप जयसवाल ने 28 मई की यात्रा के लिए सुविधा एक्सप्रेस के गोरखपुर से मुंबई के टिकट लेने चाहे तो पता चला कि एसी सेकंड टीयर का किराया प्रति व्यक्ति 6,610 रुपये है। उन्होंने बताया, 'हमने फ्लाइट ली और चार सदस्यों के परिवार में हमारा 1,000 रुपये तो बचा ही, 30 घंटे की रेल यात्रा से भी छुटकारा मिल गया।' 

एयर इंडिया के चेयरमैन एवं एमडी अश्विनी लोहानी ने कहा, 'हमारा औसत किराया राजधानी एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास के किराये के आसपास होता है। प्रतिस्पर्धा के इस युग में यात्रियों को अच्छा फायदा मिल जाता है।' 

पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ रविंदर भाकर ने रेल किराया बढ़ने पर सफाई देते हुए कहा, 'सुविधा ट्रेनों में डायनैमिक प्रासिंग लागू है। बेस फेयर में ही बेस फेयर के साथ तत्काल चार्ज जुटा होता है। प्रीमियम तत्काल लेने पर तो किराया बहुत बढ़ जाता है।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *