गर्मियों की छुट्टियों में किताबें अवश्य पढ़ें – राज्यपाल श्रीमती पटेल

भोपाल
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में किताबें अवश्य पढ़ें। तय करें कि अवकाश के दौरान कितनी पुस्तकों का अध्ययन करेंगे। पुस्तक पढ़ने के बाद उसके संबंध में परिजनों और मित्रों से भी चर्चा करें। श्रीमती पटेल आज राजभवन भ्रमण पर आये बच्चों के साथ चर्चा कर रही थीं। इस अवसर पर राज्यपाल को भेंट में प्राप्त 1082 पुस्तकों का शासकीय प्राथमिक विद्यालय रोशनपुरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंदनगर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शारदा विहार और अशोका गार्डन को वितरण किया गया। इनमें शिक्षा,व्याकरण, विज्ञान, नैतिक मूल्यों, प्रेरक प्रसंगों, गीत और कथा आदि की पुस्तकें शामिल हैं।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने बच्चों के साथ आत्मीय संवाद किया। उनसे राजभवन के अवलोकन से संबंधित विभिन्न विषय पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजभवन भ्रमण के बाद बच्चे विद्यालय की प्रार्थना सभा में अपने अनुभव बतायें। ग्रीष्मावकाश में इस पर निबंध का लेखन भी करें। उन्होंने बच्चों को सरकार के कार्य के स्वरूप और व्यवस्थाओं की जानकारी दी। राजभवन परिसर में बच्चों के खेलने के लिए लगे झूले आदि का उपयोग और पुष्पों तथा उद्यानिकी फसलों की जानकारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *