खास मौके के लास्ट मिनट स्किन पर दिखे पिंपल तो ऐसे करें ठीक

किसी इवेंट में बेस्ट दिखने के लिए हम पहले से खूब तैयारी कर लें और लास्ट मोमेंट पर आपकी स्किन कोई सरप्राइज दे दे तो पूरा मूड बिगड़ जाता है। ऐसे दिनों के लिए यहां हैं एक्सपर्ट्स के सुझाए कुछ आसान टिप्स…

जब निकल आए पिंपल
आप किसी फंक्शन का बहुत दिन से इंतजार कर रही हैं और ठीक पहले आपकी नाक, चिन या माथे पर पिंपल निकल आए? है न टेंशन देने वाली बात!

क्या करें: अगर पिंपल दर्दनाक है औऱ इसमें पस है तो जाने से 2-3 घंटे पहले इस पर क्ले-बेस्ड मास्क लगाएं। यह सिकुड़ जाएगा। इसके अलावा आप ओटीसी क्रीम लगा सकती हैं जिसमें सैलिसिलिक ऐसिड या क्लाइडेमाइसिन फॉस्फेट होता है।

3 बूंद टी-ट्री ऑइल में 2 चम्मच पानी मिलाएं। इसमें कॉटन डुबाएं और उस जगह पर लगा लें। इसके ऐंटीबैक्टीरियल, ऐंटी-इनफ्लेमेटरी गुण सूजन और लालपन को कम कर देंगे।

स्प्रिन की एक गोली को पीसकर इसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे ऐक्ने पर लगा लें और पांच मिनट बाद हटा दें। (ज्यादा देर तक न लगाएं), इससे भी ऐक्ने मुरझा जाएगा।

अगर पिंपल में दर्द हो रहा है और पस नहीं है तो किसी अच्छे डर्मैटॉलजिस्ट से मिलें वह ऐंटी-इनफ्लेमेट्री इंजेक्शन देगा जिससे रातभर में पिंपल गायब हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *