क्या Sunburn से ऑइली हो जाती है त्वचा?

गर्मियों में स्किन टैनिंग एक बड़ी समस्या होती है। अगर आपकी स्किन ऑइली है तो टैनिंग से स्थिति और खराब हो सकती है। दरअसल सन बर्न से स्किन कुछ देर के लिए ड्राई हो जाती है जिससे लोगों को लगता है कि यह ऑइली स्किन के लिए सही है जबकि स्किन का ड्राई होना सूरज की नुकसान पहुंचाने वाली किरणों की वजह से होता है।

सनबर्न के बाद तेल ग्रंथियों से और तेल निकलता है जिससे स्किन और ज्यादा ऑइली हो जाती है।

इस स्थिति से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि धूप में निकलने से पहले आप अच्छी कंपनी का सनस्क्रीन लगाएं। सनबर्न होने पर स्किन को ठंडे पानी से धोए और ऐलोवेरा जेल लगाएं।

इसके अलावा आप सन बर्न पर आलू का रस और ओटमील पैक भी लगा सकते हैं।

ग्रीन टी से भी सन बर्न को ट्रीट किया जा सकता है। एक कप पानी में ग्रीन टी बैग डुबाएं। इसमें एक कपड़ा डुबाकर यह पानी सनबर्न वाली जगह पर लगाएं।

सन बर्न के साथ डिहाइड्रेशन भी हो सकता है इसलिए ढेर सारा पानी पीएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *