कोरोना के खौफ के बावजूद जापान में ओलंपिक मशाल देखने उमड़े लो

सेंडाई

कोरोना वायरस महामारी को लेकर दहशत के बावजूद उत्तर पूर्वी जापान में ओलंपिक मशाल को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे.

ओलंपिक मशाल जापान पहुंची थी और उसका सादे समारोह में स्वागत किया था. टोक्यो ओलंपिक 2020 पर विश्व भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण खतरा मंडरा रहा है और इसे स्थगित करने की मांग उठ रही है.

सेंडाई के मियागी स्टेडियम में ओलंपिक मशाल को प्रदर्शित किया गया था और शनिवार को 50 हजार से भी अधिक लोग इसे देखने के लिए पहुंचे.

स्थानीय मीडिया के अनुसार कुछ लोग 500 मीटर लंबी कतार में घंटों तक खड़े रहे. इनमें से अधिकतर ने मास्क पहन रखे थे और उन्होंने अग्निकुंड के साथ अपनी तस्वीरें भी उतारी. एक 70 वर्षीय महिला ने स्थानीय प्रसारक एनएचके से कहा, ‘मैं ओलंपिक मशाल देखने के लिए तीन घंटे तक कतार में खड़ी रही.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *