IPL क्वॉलिफायर-2, CSK vs DC: फाइनल में जगह बनाने के लिए अनुभव और युवा जोश की भिड़ंत

 
नई दिल्ली 

आईपीएल में सबसे कम उम्र की टीम दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला खिताब जीतने से अब 2 कदम दूर है। उसका मुकाबला अब विशाखापत्तनम के डॉ. वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल की सबसे उम्रदराज चेन्नै सुपर किंग्स (खिलाड़ियों की औसत उम्र 34 साल) से होना है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै जहां 3 बार इस ट्रोफी को अपने नाम कर चुकी है तो वहीं फाइनल में पहुंची टीम मुंबई इंडियंस ने भी 3 बार खिताब जीता है। 
 
आईपीएल के 12वें संस्करण में बदले हुए नाम से उतरी दिल्ली फ्रैंचाइजी (औसत उम्र 27 साल) ने अपने प्रदर्शन से खुद के इतिहास में बड़ा बदलाव करते हुए सभी को हैरान किया। इस साल छह सीजन बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार अंतिम-4 में जीत हासिल की और अब पहली बार फाइनल में पहुंचने से एक कदम की दूरी पर है। 

7 बार फाइनल में चेन्नै 
रेकॉर्ड की बात करें तो दिल्ली पहली बार फाइनल में पहुंचने की तैयारी कर रही है तो वहीं चेन्नै ने अब तक 7 बार फाइनल में जगह बनाई है। दिल्ली ने मौजूदा सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर क्वॉलिफायर-2 में जगह बनाई। आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली चेन्नै को क्वॉलिफायर-1 में तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने मात दी थी और फाइनल में प्रवेश किया। 

सबसे उम्रदराज टीम है चेन्नै
उम्र की बात करें तो चेन्नै में 35-40 उम्र के 6 खिलाड़ी मौजूद हैं जबकि दिल्ली में केवल 1 ही खिलाड़ी है। वहीं, 30-34 की उम्र के चेन्नै में 7 खिलाड़ी हैं और दिल्ली में 6 प्लेयर हैं। चेन्नै में 25-29 की उम्र के 8 और 18-24 की उम्र के केवल 4 खिलाड़ी हैं जबकि दिल्ली में इसी उम्र वर्ग के क्रमश: 7 और 11 खिलाड़ी हैं। 
 
ताहिर हैं 40 के, मिश्रा की उम्र 36
चेन्नै सुपर किंग्स के सबसे उम्रदराज स्पिनर 40 साल के साउथ अफ्रीकी इमरान ताहिर हैं जबकि दिल्ली में अमित मिश्रा की उम्र 36 साल है। चेन्नै के सबसे कम उम्र के ऋतुराज गायकवाड़ (22 साल 99 दिन) हैं जबकि दिल्ली में संदीप लमिछाने (18 साल 281 दिन) सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 

टॉप परफॉर्मर में भी उम्रदराज
सीएसके के टॉप परफॉर्मर महेंद्र सिंह धोनी खुद 37 साल के हैं जिन्होंने अब तक सीजन में 405 रन बनाए हैं। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन शिखर धवन (503) ने बनाए हैं। धोनी के बाद सुरेश रैना (उम्र 32 साल, 364 रन) और फाफ डु प्लेसिस (उम्र 34 साल, 320 रन) का नंबर आता है। दिल्ली में श्रेयस अय्यर (उम्र 24 साल, 450 रन) और ऋषभ पंत (उम्र 21 साल, 450 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *