खाता खोलते ही धोनी ने छुआ यह खास मुकाम

सिडनी 
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में खास मुकाम हासिल कर लिया। इस मैच में खाता खोलते ही धोनी ने इंटरनैशनल मैचों में भारत के लिए खेलते हुए 10 हजार रन पूरे कर लिए। बता दें कि धोनी के इंटरनैशनल 10 हजार रन पहले ही पूरे हो चुके थे। लेकिन उनमें से 174 रन उन्होंने एशिया XI के लिए खेलते हुए बनाए थे। बता दें कि पहले वनडे मैच में धोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 96 गेंदों पर 51 रन बनाए। 

पांचवे दस हजारी बने धोनी 
धोनी से पहले सचिन तेंडुलकर (452 पारियों में 18426), सौरभ गांगुली (297 पारियों में 11221), राहुल द्रविड़ (314 पारियों में 10768), विराट कोहली (209 पारियों में 10235) ने भारत के लिए यह कारनामा किया है। धोनी ने यह मुकाम 279वीं पारी (भारत के लिए खेलते हुए) में हासिल किया। 

धोनी ने वनडे करियर में 49.74 की औसत से रन जुटाए हैं। वह 10 शतक और 68 अर्धशतक लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले उन्होंने 90 मैच में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। टेस्ट करियर में उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े। धोनी भारत के सबसे सफल विकेट कीपर भी हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *