कोरबा सीएसपी की बहन ने CG-PSC की परीक्षा में प्राप्त किया 9वां स्थान, बनी डिप्टी कलेक्टर

कोरबा
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन-2017 के परिणाम मंगलवार देर शाम को जारी कर दिए गए. सीजी पीएससी 2017 के परिणामों में कोरबा सीएसपी की छोटी बहन स्मृति तिवारी ने भी टॉप किया है. कोरबा जिले में नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात मयंक तिवारी की बहन ने डिप्टी कलेक्टर की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की है. छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ 18 विभागों के 299 पदों के लिए 29 नवंबर 2017 को विज्ञापन जारी किया गया था. इसके लिए 22 से 25 जून 2018 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके बाद 20 दिसंबर 2018 से 22 जनवरी 2019 तक 879 अभ्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया था. इसके बाद पांच घंटे के भीतर परिणाम जारी कर दिए गए.

स्मृति ने कक्षा 12 बिलासपुर से पास की थी, इसके बाद उन्होंने रिम्स बिलासपुर से एमबीबीएस में स्नातक की डिग्री हासिल की. छत्तीसगढ़ राज्य व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित वर्ष 2016 की परीक्षा में स्मृति प्रथम प्रयास में ही नायब तहसीलदार बनी. साल 2017 में स्मृति सीजीपीएसपी की परीक्षा में शामिल हुई और लगातार प्रयास से डिप्टी कलेक्टर बनीं. इस परीक्षा में उन्हें 9वां स्थाना प्राप्त हुआ. परिणाम की जानकारी होने के साथ ही लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी है.

सीजी पीएससी द्वारा जारी सूची के अनुसार, प्रशांत कुमार कुशवाहा ने टॉप किया है. टॉप टेन में दूसरे स्थान पर गौतम चंद पटेल हैं. इसके बाद उमेश कुमार पटेल तीसरे स्थान पर. विशाल कुमार महाराणा चौथे पर, अमित नाथ योगी पांचवे स्थान पर, सुमित कुमार गर्ग छठवें स्थान पर, हैं. इनके अलावा सिद्धांत तिवारी ने सातवां स्थान, रश्मि ठाकुर आठवां, स्मृति तिवारी ने नौवां और आकांक्षा त्रिपाठी ने दसवां स्थान हासिल किया है.

बता दें कि पीएससी द्वारा ​ली गई लिखित परीक्षा और साक्षात्काल में मिले अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई है. मेरिट सूची जारी होने के बाद अब नियुक्ति, ट्रेनिंग और विभागों के बंटवारे की प्रक्रिया की जाएगी. बीते दिसंबर में साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद से ही रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *