ओप्पो का नया बजट स्मार्टफोन Oppo A11k भारत में लॉन्च

 

Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A11k लॉन्च कर दिया है। 8,990 रुपये की कीमत में आने वाले इस फोन में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मेमरी दी गई है। स्पेसिफिकेशन्स के मामले में यह फोन कई मायनों में ओप्पो A11 जैसा है। फ्लोइंग सिल्वर और फ्लोइंग ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को अब ऐमजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

फोन में 720×1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.22 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। 89 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आने वाले इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

फटॉग्रफी के लिए ओप्पो के इस नए फोन में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। बायॉमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो P35 ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलेगा। ओएस की जहां तक बात है तो यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में आपको 4,230mAh की बैटरी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *