48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट, नए सिस्टम से मानसून को मिलने लगी ताकत

भोपाल
 पिछले दो दिनों से बारिश  रुकने और रविवार को बादलों की लुकाछपी के कारण गर्मी का असर बढ़ गया। रविवार को रात के तापमान में तीन तो दिन के तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों में बारिश होने के आसार हैं। नए सिस्टम से मानसून को ताकत मिलने लगी है, 22 से 25 जून के बीच मानसून आगे बढ़ेगा जो राजधानी सहित अन्य हिस्सों को कवर कर लेगा।

शहर में रविवार को न्यूनतम तापमान शनिवार की अपेक्षा 2.9 डिग्री बढ़कर 25.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से आधा डिग्री अधिक रहा। सूर्यग्रहण के असर से दोपहर दो बजे तक धूप तीखी नहीं हुई। इसके बाद कुछ-कुछ बादल भी आते-जाते रहे। अधिकतम तापमान में भी शनिवार की अपेक्षा 3.8 डिग्री की बढ़त हुई और तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम रहा।

मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि उड़ीसा और आसपास इलाके में अपर एरिया सर्कुलेशन है जो आगे बढ़ेगा, जिसका असर 22 जून से दिखने लगा। द्रोणिका उत्तरी पंजाब से लेकर बंगाल की खाड़ी तक द्रोणिका जा रही है, जो दक्षिणी उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके ताकतवर होने से दक्षिण में आने की संभावना है, जो प्रदेश के ऊपरी उत्तरी हिस्से से गुजर सकती है इससे मानसूनी गतिविधियां बढ़ेगी। आगामी 24 घंटों में सागर, भोपाल, उज्जैन व ग्वालियर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान शहर में भी बौछारें पड़ सकती हैं।

पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारों के साथ कहीं कहीं भारी वर्षा एवं दक्षिण पश्चिम अनेक स्थानों पर वर्षा तथा प्रदेश के शेष हिस्सों में कुछ स्थानों से कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल एवं होशंगाबाद संभागों में अधिकांश स्थानों पर, जबलपुर, सागर, भोपाल, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा इंदौर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर वर्षा या गरज चमक के साथी तेज हवाएं, वज्रपात एवं बौछारें पड़ने के साथ रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *