Moto G7 Power भारत में लॉन्च

Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G7 Power भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। यह आज से ही मोटोरोला की ऑफिशल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइए जानें इसके स्पेसिफिकेशन…

Moto G7 Power के स्पेसिफिकेशन्स
मोटो G7 पावर में 6.2 इंच का एचडी+ एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720×1570 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। ड्यूल सिम सपॉर्ट वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। फोन के डिस्प्ले पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है।

फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। बात की जाए कैमरे की तो फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए Moto G7 Power में 4जी एलटीई, वाई-फाई , जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 60 घंटे चलेगी।

बता दें कि पिछले हफ्ते ब्राजील में Moto G7 Power के साथ Moto G7, Moto G7 Plus और Moto G7 Play भी लॉन्च किए गए थे। कंपनी ने भारत में आज Moto G7 Power लॉन्च कर दिया है। इसके 3 और फोन भी जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *