एकता कपूर के ख‍िलाफ श‍िकायत खारिज

फिल्म और टीवी प्रड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ 'बिग बॉस 13' फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने एफआईआर दर्ज कराई थी। भाऊ का आरोप था कि एकता कपूर ने अपने डिजिटल प्लैटफॉर्म ALT Balaji पर 'XXX: Uncensored 2' के जरिए भारतीय सेना और उसकी वर्दी का अपमान किया है। इसके बाद ट्विटर पर #ALTBalaji_Insults_Army ट्रेंड होने लगा और लोग एकता कपूर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

हिंदुस्तानी भाऊ के अलावा तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी एक सामाजिक कार्यकर्ता ने भी 'XXX' के उस सीन के खिलाफ शिकायत दर्ज काराई थी। लेकिन कोई ठोस सबूत ने मिलने के कारण हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने शिकायत को आधारहीन करार देते हुए खारिज कर दिया। जांच-पड़ताल के बाद एकता कपूर की विवादित सीरीज में कोई भी ऐसा आपत्तिजनक सीन नहीं मिला, जिस कारण शिकायत रद्द कर दी गई।

'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद का एक सामाजिक कार्यकर्ता एकता कपूर के ALT Balaji पर आने वाले शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहता था, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला और एफआईआर को खारिज कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान खुद शो को देखा और कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

हैदराबाद पुलिस के पास दर्ज एफआईआर में शिकायतकर्ता ने कहा कि ऑल्ट बालाजी पर आने वाले 'XXX' के एक एपिसोड में भारतीय सेना का और उसकी वर्दी का अपमान किया गया है। लेकिन एफआईआर खारिज किए जाने के बाद एकता कपूर के लिए यह यकीनन राहतभरी खबर होगी।

इस सीन पर मचा विवाद
अब देखना यह है कि हिंदुस्तानी भाऊ ने जो एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, उसमें क्या नया मोड़ आता है। भाऊ ने एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद वीडियो शेयर कर एकता कपूर की सीरीज के विवादित सीन के बारे में बताया था। 'XXX 2' में एक सीन है जिसमें एक महिला अपने आर्मी अफसर पति के बॉर्डर पर देश सेवा के लिए जाने के बाद बॉयफ्रेंड को घर बुलाती है और उसे वर्दी पहनाकर उसमें पति को इमेजिन करती है। दोनों इंटिमेट होते हैं और इसी बीच वह महिला वर्दी को फाड़ती हुई दिखाई जाती है। इसी सीन पर विवाद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *