Realme टीवी की पहली सेल में 10 मिनट में बिक गए सारे

चीन की कंपनी रियलमी ने हाल ही में भारत में अपना पहला स्मार्ट टीवी Realme Smart TV लॉन्च किया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। 2 जून को इस टीवी की पहली सेल हुई थी। कंपनी का दावा है कि इस सेल में 10 मिनट से भी कम समय में सारे यूनिट्स बिक गए। इस सेल का आयोजन ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart और realme.com पर किया गया था। कंपनी ने बताया कि सेल में 15 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिके हैं। अब इस टीवी की अगली सेल 9 जून को होगी।

क्या है रियलमी टीवी में खास
रियलमी ने दो साइज में स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। 32 इंच वाले टीवी की कीमत 12,999 रुपये और 43 इंच वाले टीवी की कीमत 21,999 रुपये है। टीवी को 31 जुलाई से पहले खरीदने वाले यूजर्स को 6 महीना का यूट्यूब सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है।

टीवी के 32 इंच वाले टीवी में HD डिस्प्ले (1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन) वहीं, 43 इंच वाले टीवी में फुल HD डिस्प्ले (1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन) मिलता है। टीवी में मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर, डॉल्बी ऑडियो 24W स्पीकर्स और क्रोम बूस्ट पिक्चर इंजन जैसे फीचर्स मिलते हैं। टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाती है। टीवी ऐंड्रॉयड 9 पाई OS पर चलता है और इसमें गूगल प्ले स्टोर का ऐक्सेस भी मिलता है।

जल्द आ रहा 55 इंच वाला मॉडल
कंपनी 32 इंच और 43 इंच के बाद अब 55 इंच वाला रियलमी स्मार्ट टीवी भी लाने जा रही है। इस बात की पुष्टि रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने की है। उन्होंने बताया कि रियलमी टीवी का 55 इंच मॉडल प्रीमियम और फ्लैगशिप होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *