अब मोबाइल फोन चोरी पर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं

अब मोबाइल फोन खोने पर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार आपको आपका चोरी हुआ मोबाइल फोन वापस दिलाने में मदद करेगी। शुक्रवार को भारत सरकार के डिपार्टमेंट और टेलिकम्यूनिकेशन्स ने इसके लिए एक प्रॉजेक्ट की शुरुआत की है। Central Equipment Identity Register (CEIR) नाम से शुरू किए गए इस प्रॉजेक्ट से यूजर्स के खोये या चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढने में मदद मिलेगी।

इस प्रॉजेक्ट के तहत खोये या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा सकेगा। सरकार को उम्मीद है कि इस प्रॉजेक्ट से फोन चोरी होने की घटनाओं में काफी कमी आएगी। प्रॉजेक्ट की एक और खास बात है कि इसमें फोन को ब्लॉक करने के साथ ही उसे ट्रेस और वापस मिलने पर अनब्लॉक भी किया जा सकेगा।

आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि फोन गुम होने की स्थिति में लोग काफी परेशान हो जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता इसे ब्लॉक और ट्रेस करने के लिए क्या जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। यह सरकारी पोर्टल यूजर्स की इसी परेशानी को दूर करने के लिए तैयार किया गया है। यूजर अब फोन चोरी होने के बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद इस वेब पोर्टल पर फोन का IMEI नंबर डाल कर उसे ब्लॉक करा सकते हैं। बता दें कि IMEI ब्लॉक कराने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर और राज्य पुलिस से भी संपर्क किया जा सकता है।

CEIR से कैसे करें फोन को ब्लॉक
चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कराने के लिए सबसे पहले आपको https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर विजिट करना है। होमपेज पर आपको ब्लॉक स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल का एक लाल रंग का बटन दिखेगा। आपको इसपर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आएगा। यहां आपसे मोबाइल नंबर (अगर ड्यूल सिम फोन है तो दोनों मोबाइल नंबर), IMEI 1/IMEI 2, डिवाइस ब्रैंड और मॉडल, चोरी हुए फोन का बिल जैसी कई अन्य जानकारियां मांगी जाएंगी। इन्हें आपको सही-सही एंटर करना है। सारी जानकारियों को एंटर करने के बाद पेज में नीचे दिए गए डिक्लेरेशन बॉक्स को टिक कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

ब्लॉक्ड फोन को कर सकते हैं अनब्लॉक
इस पोर्टल की एक और खास बात है कि इससे आप अपने ब्लॉक्ड मोबाइल फोन को फिर से ऐक्टिवेट भी कर सकते हैं। इसकी जरूरत आपको तब पड़ेगी जब आपको खोया या चोरी हुआ फोन वापस मिल जाए। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने पहले अपने फोन को ब्लॉक किया था और अब जब आपका फोन मिल गया है तो उसे फिर से इस्तेमाल करने के लिए अनब्लॉक करना जरूरी है। वेबसाइट पर फोन को अनब्लॉक करने का भी ऑप्शन दिया गया है।

कैसे करें फोन को अनब्लॉक
फोन को अनब्लॉक करने के लिए CEIR की वेबसाइट पर Un-Block Found Mobile का एक हरे रंग का बटन दिया गया है। यह बटन फोन लॉक करने के लिए दिए गए लाल बटन के बगल में है। फोन को अनब्लॉक करने के लिए हरे बटन पर आप क्लिक करेंगें तो आपके सामने फोन अनब्लॉक कराने का एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।

यहां आपको फोन ब्लॉक कराने के समय दिए गए रिक्वेस्ट आईडी को एंटर करना है। इसके बाद आपको वह मोबाइल नंबर एंटर करना है जिसे आपने ब्लॉकिंग के समय दिया था। इसके बाद आपको ओटीपी मंगाने के लिए एक दूसरा मोबाइल नंबर भी देना है। इन डीटेल्स को भरने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें और सबमिट कर दें।

चेक कर सकते हैं स्टेटस
जब तक आपका फोन वापस ना मिल जाए तब तक आप अपने रिक्वेस्ट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए होम पेज पर ही आपको पहले बताए गए दोनों बटन्स की दाईं तरफ चेक रिक्वेस्ट स्टेटस का एक और बटन दिया गया है। इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रिक्वेस्ट आईडी एंटर करने का पेज खुल जाएगा। यहां आपको रिक्वेस्ट आईडी एंटर कर के उसे सबमिट कर देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *