वनप्लस 8 सीरीज के स्मार्टफोन ‘सबसे खूबसूरत फ्लैगशिप’: सीईओ पीट लाउ

वनप्लस ने जब OnePlus 7T सीरीज लॉन्च की थी उसके बाद से ही कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 8 और OnePlus 8 प्रो के बारे में लीक्स मिलने शुरू हो गए थे। अब वनप्लस के फाउंडर और सीईओ पीट लाउ ने खुलासा किया है कि अगले साल आ रहे वनप्लस 8 सीरीज के स्मार्टफोन कंपनी से 'सबसे खूबसूरत फ्लैगशिप' होंगे। माना जा रहा है कि इस सीरीज के स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 2,999 युआन (करीब 30 हजार रुपये) हो सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी वनप्लस 8 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन- OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 Lite लॉन्च करेगी। इन स्मार्टफोन्स में क्वॉलकॉम का फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 होगा। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि कंपनी की अब हर डिवाइस में हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होगी। इसका सीधा मतलब है कि फोन में या तो 90Hz या फिर 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट होगा।

क्या हो सकते हैं वनप्लस 8 और 8 प्रो के स्पेसिफिकेशंस
लीक्स के मुताबिक, अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वनप्लस 8 में 6.4 इंच और वनप्लस 8 प्रो में 6.7 इंच का S-एमोलेड E3 कर्व्ड वाला ड्यूल पंचहोल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रीफ्रेश रेट 120Hz होगा। रेजॉलूशन के मामले में 8 प्रो में 1440 x 3140 पिक्सल वाला क्वॉड एचडी+ डिस्प्ले और वनप्लस 8 और 8 लाइट में 1080 x 2400 पिक्सल वाली फुल एचडी+ स्क्रीन मिलेगी। वनप्लस 8 लाइट में 90Hz रीफ्रेश रेट वाला 6.4 इंच का एस-एमोलेड E-2 डिस्प्ले हो सकता है।

तीनों ही फोन्स में इन-स्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया होगा। वनप्लस 8 और 8 प्रो, दोनों ही फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएंगे। साथ ही दोनों में एक्स55 5जी मॉडेम दिया गया है जिसके कारण फोन्स 5जी सपोर्ट करेंगे। दोनों ही स्मार्टफोन्स 8 और 12 जीबी रैम के वेरियंट में लॉन्च किए जा सकते हैं। स्टोरेज के मामले में फोन्स में 128 और 256 जीबी मेमरी मिलेगी। वहीं 8 लाइट स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। वनप्लस 8 और 8 प्रो में सोनी IMX616 वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम मिलेगा। वनप्लस 8 लाइट में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलेगा जो स्क्रीन के पंच होल में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *