लॉकडाउन में भी ऑनलाइन कोचिंग ले रही हैं मैरी कॉम

 
नई दिल्ली

ओलिंपिक्स भले ही एक साल के लिए टल गया है लेकिन लॉकडाउन में भी कोच खिलाड़ियों को रोजाना तैयारी करवा रहे हैं। बॉक्सर एमसी मैरी कॉम के कोच छोटेलाल यादव ने बताया कि अभी वह भले ही मैरी कॉम के पास नहीं हैं, लेकिन रोजाना वीडियो कॉल के जरिए उन्हें टिप्स दे रहे हैं। केवल मैरी कॉम ही नहीं, बाकी बॉक्सर भी इसी तरह तैयारी कर रहे हैं।
मंगवा रहे हैं रिकॉर्डिंग
छोटेलाल ने बताया, 'इन दिनों हम लोग ऑनलाइन तैयारी करवा रहे हैं। घर में किस तरह ट्रेनिंग कर सकते हैं, फिजिकल फिटनेस किस तरह बरकरार रख सकते हैं, जो खिलाड़ी ओलिंपिक्स में क्वॉलिफाइ कर चुके हैं, उन्हें हम लगातार यह सब चीजें बता रहे हैं। उन्हें वीडियो कॉल करके भी समझाते हैं और वो जिस तरह तैयारी कर रहे हैं, उसकी रिकॉर्डिंग भी मंगवा रहे हैं। हम घर बैठकर ही मॉनिटर कर रहे हैं।'

भेजते हैं शेड्यूल
कोच ने बताया कि हम एक हफ्ते का शेड्यूल एक ही बार में भेज देते हैं। बकौल छोटेलाला, 'मैरी को हर हफ्ते का शेड्यूल भेजता हूं। उनसे भी कहा है कि ट्रेनिंग का वीडियो भेजना है और वह हमेशा भेजती भी हैं। फिर उसे देखता हूं और अगर कुछ लगता है कि सही नहीं किया है तो उन्हें फोन कर बताता हूं कि इसे ऐसे नहीं, ऐसे करना है। फिर मैं सभी वीडियो फेडरेशन में भेजता हूं।'

बरतनी होगी सावधनी
छोटेलाल ने बताया कि लॉकडाउन के बाद जब खिलाड़ी स्टेडियम में आ जाएंगे, तब भी काफी सावधनी बरतनी होंगी। उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन खत्म होने के बाद सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि खिलाड़ी घर से सीधे स्टेडियम आएं और फिर ट्रेनिंग करके सीधे घर जाएं। कहीं किसी से मिलें नहीं। अभी कुछ दिन हमें यह सावधानी बरतनी होगी।'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *