Hair fall और गंजापन रोकता है घर पर तैयार किया गया यह शैंपू

आजकल लोग बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या से बेहद परेशान हैं। इस समस्या से निपटने के लिए लोग तमाम तरह के प्रॉडक्ट्स और हेयर ट्रीटमेंट कराते हैं, लेकिन सफलता नहीं मिलती। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे ही खराब खान-पान और लाइफस्टाइल। कई बार बिजी लाइफ के चलते हम न तो हेल्दी डायट लेते हैं और न ही पूरी नींद। इन सब चीजों का असर हेल्थ पर पड़ता है। शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और इसका असर सेहत के साथ-साथ बालों पर भी देखने को मिलता है।

हालांकि कुछ लोगों में बालों का झड़ना या गंजापन अनुवांशिक भी होता है। अगर आपके भी बाल झड़ रहे हैं तो यहां हम आपको एक घरेलू शैंपू के बारे में बता रहे हैं, जो बालों को तो झड़ने से रोकेगा ही, साथ ही उन्हें खूबसूरत और घने भी बनाएगा। यह एक आजमाया हुआ नुस्खा है और कई लोगों पर कारगर साबित हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि इस शैंपू को कैसे बनाना है:

शैंपू बनाने और लगाने का तरीका
इस शैंपू को बनाने के लिए 3 चीजें चाहिए- आंवला, रीठा और शिकाकाई। तीनों की मात्रा समान रखनी है। अगर रीठा 50 ग्राम है तो आंवला और शिकाकाई की मात्रा भी 50-50 ग्राम रखें। इन तीनों चीजों को लोहे की कड़ाही में डेढ़ लीटर पानी में रातभर के लिए भिगो दें। अब अगले दिन इस मिश्रण को गैस पर तब तक उबालें जबतक कि वह आधा न रह जाए। अब गैस बंद कर दें और ठंडा होने पर मिश्रण में मौजूद आंवला, रीठा और शिकाकाई को अच्छी तरह से मैश कर लें। एक कॉटन के कपड़े में इस मिश्रण को छान लें। इसे एक डिब्बे में स्टोर करके रख लें और हफ्ते में तीन दिन बालों में अच्छी तरह से लगाएं। एक घंटे तक ऐसे ही रहने दें और फिर एक हर्बल शैंपू से सिर धो लें।

बाद में सिर में कुछ भी न लगाएं। यह शैंपू कम से कम तीन महीने में ही असर दिखाना शुरू कर देगा। इस शैंपू को मैंने खुद अपने बालों पर आजमाकर देखा है। इससे न सिर्फ बालों का झड़ना रुका बल्कि बाल घने और सिल्की भी हो गए हैं।

ध्यान दें: कुछ मामलों में यह शैंपू कारगर रहा है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर तरह के बालों पर यह काम करे। बालों की सेहत अनुवांशिक कारणों और उनके फॉलिकल्स पर भी निर्भर करती है। आप इस शैंपू को यूज कर सकते हैं। इसका कोई साइड-इफेक्ट नहीं है। इसके अलावा इस शैंपू को 20 दिन से ज्यादा स्टोर करके न रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *