सौम्यजीत घोष पर लगा प्रतिबंध हटाया गया
सोनीपत
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सौम्यजीत घोष पर इस साल मार्च में लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है जिससे वह अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस में वापसी कर पाएंगे। टीटीएफआई के कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों ने यहां अपनी बैठक में यह फैसला लिया। घोष पर उनकी पूर्व प्रेमिका ने बलात्कार का आरोप लगाया था, जिसके बाद टीटीएफआई ने उन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था। इस प्रतिबंध के कारण घोष इस साल राष्ट्रमंडल खेलों की टीम से बाहर कर दिए गए थे। घोष की परेशानियां तब जाकर समाप्त हुई जब उन्होंने उन पर आरोप लगाने वाली लड़की से चार महीने बाद शादी कर ली। टीटीएफआई ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों ने बैठक में उनके प्रतिनिधित्व पर विचार किया और प्रतिबंध को तुरंत प्रभाव से हटाने का फैसला किया जिससे वह अब सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग ले पायेंगे। प्रतिबंध हटाए जाने से घोष अब 4 से 9 जनवरी 2019 तक कटक में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।