IPL: जीत के साथ RCB ने ली विदाई, अब KKR की हार की दुआ करेगी SRH

 नई दिल्ली    
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन 12 के 54वें मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. RCB ने जीत के साथ IPL 12 में अपने सफर का अंत किया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को अब यह दुआ करनी होगी कि कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच हार जाए. कोलकाता अगर यह मैच जीत गई तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 175 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 19.2 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 178 रन बना लिए.

इस हार के बाद अब सनराइजर्स के 14 मैचों में 12 ही अंक हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैचों में 12 अंक है. अब सनराइजर्स को केकेआर के कल मुंबई इंडियंस से बड़े अंतर से हारने की दुआ करनी होगी. अगर आखिरी स्थान पर काबिज किंग्स इलेवन पंजाब कल चेन्नई सुपर किंग्स को हरा देती है तो उसके भी 12 अंक हो जाएंगे. ऐसे में नेट रनरेट से फैसला होगा और पंजाब को भारी अंतर से जीत दर्ज करनी होगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी

बेंगलुरु की इस विजयी विदाई की हीरो शिमरोन हेटमेयर और गुरकीरत सिंह रहे. इन दोनों ने टीम को बेहद खराब स्थिति में बाहर निकालते हुए चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की. हेटमेयर ने 47 गेंदों पर चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 75 रन बनाए. गुरकीरत ने 48 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए.

अंत में हालांकि इन दोनों के आउट होने से बेंगलुरु की चिंता बढ़ गई थी लेकिन उमेश यादव (नाबाद 9) ने आखिरी ओवर में दो चौके मार अपनी टीम को जीत दिलाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली. उसने 20 के कुल स्कोर तक पार्थिव पटेल (0), विराट कोहली (16) और एबी डिविलियर्स (1) के विकेट खो दिए थे.

अब तक बेंगलुरु संकट में थी, लेकिन इस सीजन में शुरुआती मौकों में विफल रहने वाले हेटमेयर ने इस आखिरी मौके को पूरी तरह से भुनाया. उन्होंने इस मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाया. दूसरे छोर से उन्हें गुरकीरत का अच्छा साथ मिला. हेटमेयर ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा किया. गुरकीरत ने भी 16वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगा अपने पचास रन पूरे किए.

इन दोनों के रहते बेंगलोर की जीत की राह पर आसानी से बढ़ रही थी, लेकिन राशिद खान ने हेटमेयर और खलील अहमद ने गुरकीरत को आउट कर मैच में रोमांच ला दिया. खलील ने वॉशिंगटन सुंदर (0) को भी पवेलियन में भेज बेंगलुरु की मुश्किलों को और बढ़ा दिया.

आखिरी ओवर में बेंगलुरु को जीत के लिए छह रनों की दरकार थी. उमेश ने मोहम्मद नबी की शुरुआती दो गेंदों पर दो चौके मार बेंगलुरु को इस सीजन की पांचवीं जीत दिलाई. बेंगलुरु ने सीजन का अंत 13 मैचों में पांच जीत और आठ हार से मिले 10 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर रहते हुए किया. हैदराबाद के लिए खलील ने तीन, भुवनेश्वर ने दो और राशिद ने एक विकेट लिए.

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 70) की टिकाऊ पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद बेंगलुरु के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही है. आठवें ओवर में मैदान पर कदम रखने वाले विलियमसन ने विकटों के गिरते सिलसिले के बीच एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 175 रनों का मजबूत स्कोर दिया.

उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया, और पांच चौके व चार छक्के जड़े. विलियमसन ने आखिरी ओवर में 28 रन जोड़े. उमेश यादव द्वारा फेंके गए इस ओवर में विलियमसन ने दो छक्के और दो चौके मारे. बेंगलुरु के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए. नवदीप सैनी के हिस्से दो विकेट आए. हैदराबाद की सालमी जोड़ी ऋद्धिमान साहा और मार्टिन गप्टिल ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन टांगे. 11 गेंदों में चार चौकों की मदद से 20 रन बनाने वाले साहा के विकेट के साथ इस साझेदारी का अंत सैनी ने किया.

गप्टिल की पारी पर ब्रेक ऑफ स्पिनर सुंदर ने लगाया. सुंदर ने कीवी बल्लेबाज को 60 के कुल स्कोर पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया. गप्टिल ने 23 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 30 रन बनाए. पिछले मैच के हीरो मनीष पांडे नौ रन ही बना सके. वह 61 के कुल योग पर सुंदर का दूसरा शिकार बने.

विजय शंकर अच्छा खेल रहे थे. हैदराबाद को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होने लगी थी, तभी सुंदर ने शंकर को कोलिन डि ग्रैंडहोम की मदद से पवेलियन में बैठा दिया. शंकर ने 18 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 27 रनों की पारी खेली. यूसुफ पठान सिर्फ तीन रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. मोहम्मद नबी और राशिद खान भी जल्दी पवेलियन लौट लिए. दोनों ने क्रमश: चार और एक रन बनाया. यहां से विलियमसन ने तेजी दिखाई. आखिरी पांच ओवरों में मेहमान टीम ने तीन विकेट खोते हुए 53 रन जुटाए. सुंदर और सैनी के अलावा बेंगलुरु के लिए चहल और कुलवंत खेजरोलिया ने एक-एक विकेट लिए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. मेजबान टीम ने तीन बदलाव किए हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *