बंगलादेश-इंग्लैंड अंडर-19 मैच टाई, भारत फाइनल में

बैकेनहैम
बंगलादेश और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज़ का मुकाबला टाई हो गया और इस मुकाबले के टाई होने से भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड ने सोमवार को खेले गये इस मुकाबले में 50 ओवर में सात विकेट पर 256 रन बनाये जबकि बंगलादेश ने 50 ओवर में छह विकेट पर 256 रन बनाये। मैच टाई रहा और दोनों टीमों को एक एक अंक मिला। बंगलादेश के सात मैचों से 10 अंक हो गये हैं और वह पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था। इंग्लैंड के सात मैचों से तीन अंक है और वह फाइनल की होड़ से बाहर हो गया है। भारतीय टीम के छह मैचों से सात अंक है और उसने फाइनल में जगह बना ली। भारत का बुधवार को बंगलादेश के साथ मुकाबला होना है जिसके बाद भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड से खेलना है। इंग्लैंड के पास एक मैच शेष रहते फाइनल में जाने का मौका समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड यदि आखिरी मैच जीत भी जाए तो भी उसके पांच अंक रहेंगे जबकि भारत के पास अगले दो मैचों में तालिका में शीर्ष पर जाने का मौका रहेगा। फाइनल रविवार को होव में खेला जाएगा।

बंगलादेश-इंग्लैंड के मैच में इंग्लैंड की ओर से ओपनर जार्डन कॉक्स ने 143 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान जार्ज बेल्डर्सन ने 50 गेंदों में छह चौकों के सहारे 56 रन बनाये। बंगलादेश के लिये रकीबुल हसन ने 33 रन पर तीन विकेट लिये। बंगलादेश की पारी में तौहिद ह्दय ने 131 गेंदों में नौ चौकों की मदद से नाबाद 104 रन और शहादत हुसैन ने 103 गेंदों में तीन छक्कों के सहारे 76 रन बनाये। ल्यूक डोनेथी ने 60 रन पर तीन विकेट लिये। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *