बैंकों में लटके ताले, कर्मचारी हड़ताल पर, पांच दिन बंद रहेंगे बैंक

जबलपुर
आज देश भर के राष्ट्रीयकृत बैंको के लगभग 10 लाख कर्मचारी 11वां वेतनमान देने में हो रही देरी, पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः लागू करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर है| जबलपुर में भी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का असर देखने को मिला| हड़ताल के चलते शहर की 200 बैंक शाखाओ में जहां रोजाना होने वाली चहल पहल की बजाय ताले लटके रहे, जिससे लगभग 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ| वही अपनी मांगे मनवाने के लिए सभी बैंक कर्मचारियो ने एक जुट होकर सिविक सेंटर पार्क में विरोध प्रदर्शन किया| 

हड़ताल कर विरोध जता रहे कर्मचारीयो की मांग है की उन्हें जल्द से जल्द 11वां वेतनमान देने का काम किया जाए,साथ ही पेंशनर्स के लिए पुरानी पेंशन स्कीम पुनः लागू की जाए…इसके अलावा बैको का विलय न किया जाए, कर्मचारियों का कहना था कि उनसे दूसरे विभागों के मुकाबले ज्यादा काम लिया जाता है.. लेकिन वेतन उनके मुकाबले बहुत कम दिया जाता है…. हड़ताली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर इस हड़ताल के बाबजूद भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो दिल्ली में पूरे देश के बैंक कर्मचारी प्रदर्शन कर विरोध करेगे|

ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कन्फेडरेशन (ऑयबॉक) ने केन्द्र सरकार और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के विरोध में इस हड़ताल का आह्वान किया है। 21 और 26 दिसम्बर को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। जबकि 22 दिसम्बर को चौथा शनिवार और 23 को रविवार होने के नाते बैंक बंद रहेंगे। 24 दिसम्बर को एक दिन खुलने के बाद क्रिसमस डे पर फिर 25 को बैंकों की बंदी है। ऐसे में पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *