10वीं का 61.32 % तो 12वीं का 72.37 % रहा रिजल्ट, छात्रों ने फिर मरी बाज़ी 

भोपाल 
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।दसवीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा है। वहीं बारहवीं में 72.37 फीसदी रिजल्ट रहा है। रिजल्ट राज्य मुख्य सचिव एसआर मोहंती, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त जयश्री कियावत और माशिमं सचिव अजय सिंह गंगवार द्वारा जारी किया है। दसवीं और बारहवीं में टाप करने वाले विद्यार्थियों को माडल स्कूल में बुलाकर रिजल्ट दिया गया है। सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के अपनी सिक्का जमाने वाली छात्रााओं ने मंडल के की दोनों परीक्षाओं में बाजी मार कर ऊंचा स्कोर अपने नाम किए हैं। 

सीबीएसई के रिजल्ट में अपनी सफलता दर्ज करने वाली छात्राओं ने एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में अपनी सफलता दर्ज कर दी है। दोनों परीक्षाओं में करीब साढ़े 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। दसवीं परीक्षा में आठ लाख 64 हजार 753 शामिल हुए थे। इसमें 61.32 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें 63.69 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। जबकि 59.15 छात्र फीसदी की पास हुए हैं। वहीं प्राइवेट परीक्षाओं में 18.89 विद्यार्थी पास हुए हैं। इसी तरह बारहवीं में कुल पांच लाख 84 हजार 664 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें 72.33 पास हुए हैं। इसमें 76.31 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। जबकि 68.94 फीसदी छात्र पास हो सके हैं। वहीं प्राइवेट परीक्षा का रिजल्ट 30.90 रहा है। 

दसवीं और बारहरवीं के टापर की सूची जारी कर दी गई है।  दसवीं में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 500 में से 499 अंक हासिल प्रथम रहे हैं। वहीं बारहवीं में आर्या जैन (विज्ञान-गणित) और विवेक गुप्ता (कामर्स) ने 500 में से 486 अंक लेकर टापर रहे हैं। दसवीं के रिजल्ट में प्रथम से दसवां स्थान हासिल करने वाले 144 की सूची जारी जारी की गई है। वहीं बारहवीं में साइंस मैथ्स ग्रुप में 40, कामर्स में 18, कृषि में छह, होमसाइंस में तीन, जीव विज्ञान में 29 और कला में 21 विद्यार्थी ने प्रथम से लेकर दसवां स्थान हासिल किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *