दिल्ली में नए साल पर गाड़ी खरीदना होगा महंगा, 18 गुणा बढ़ जाएगा पार्किंग शुल्क

 
नई दिल्ली

दिल्ली परिवहन विभाग ने शहर के तीनों नगर निगमों द्वारा पार्किंग शुल्क में बढ़ोत्तरी की सिफारिश को मंजूरी दे दी है जिससे कार खरीददारों को 2019 में एक बार का अधिक पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा। आदेश के अनुसार, पार्किंग शुल्क अब 6,000 से 75,000 रुपए देना पड़ेगा। निवर्तमान परिवहन आयुक्त वर्षा जोशी ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा कि नया पार्किंग शुल्क एक जनवरी 2019 से लागू होगा।
एक अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग एमसीडी की ओर से पार्किंग शुल्क वसूल करता है। एमसीडी का दावा है कि दिल्ली में पार्किंग ढांचे का निर्माण करने के लिए यह शुल्क लिया जाता है। शुल्क में बढ़ोत्तरी करने का तीनों एमसीडी का प्रस्ताव कुछ समय से लंबित था और परिवहन आयुक्त ने अपने कार्यालय के अंतिम दिन इसे मंजूरी दे दी। इस आदेश से बस और टैक्सी ऑपरेटर आक्रोशित हैं क्योंकि इससे कर्मिशयल वाहनों की विभिन्न श्रेणियों के लिए वार्षिक पार्किंग शुल्क मौजूदा 2,500- 4,000 रुपए से बढ़कर 10,000 से 25,000 रुपए हो जाएगा।

18 गुणा ज्यादा हुआ नया शुल्क
आदेश के अनुसार, किसी वाहन की कीमत के आधार पर निजी कारों और एसयूवी के लिए एक बार का पार्किंग शुल्क 6,000 से 75,000 रुपए होगा जो मौजूदा 4,000 रुपए की दर से 18 गुणा ज्यादा है। उत्तर दिल्ली नगर निगम आयुक्त का कार्यभार संभालने वाली जोशी ने बताया कि वाहन पंजीकरण के दौरान शुल्क देने की प्रक्रिया केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की अधिसूचना के जरिए निर्धारित किया गया ना कि परिवहन विभाग द्वारा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग इस प्रक्रिया में तहत डाक खाने की तरह काम करता है। 

वृद्धि के बारे में मंत्री को नहीं कोई जानकारी
बहरहाल, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को इस वृद्धि के बारे में कोई जानकारी नहीं है। गहलोत ने कहा, ‘‘मुझे ऐसे किसी फैसले के बारे में जानकारी नहीं है।’’ सरकारी आदेश से नाराज ट्रांसपोर्टरों ने वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करने की धमकी दी है।

यह भी जानें

गाड़ी लेने के दौरान अब तक 2000 और 4000 रुपए की दो कैटगरी होती थी, मगर अब कीमत के हिसाब से 4 और कैटगरी बनाई गई है
पहले 4 लाख तक की गाड़ियों पर 2000 रुपए का पार्किंग चार्ज होता था, मगर अब यह 6000 रुपए होगा
चार लाख से ज्यादा की कीमत की कार पर 4000 रुपए पार्किंग चार्ज था, जिसे 10000 रुपए किया गया है
नई कैटेगरी के मुताबिक 8 लाख से ज्यादा और 12 लाख तक की गाड़ियों पर 15000 रुपये का पार्किंग चार्ज होगा
12 लाख से ज्यादा और 20 लाख तक की गाड़ियों पर 30000 का पार्किंग चार्ज लगेगा
20 लाख से 40 लाख रुपए तक की गाड़ियों पर 60000 रुपए पार्किंच चार्ज लगेंगे
40 लाख से ज्यादा की कार पर 75 हजार रुपए पार्किंग चार्ज लगेंगे
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *