अगुस्टा: सोनिया का नाम उछला तो BJP ने दिया ‘राफेल जवाब’
नई दिल्ली
अगुस्टा वेस्टलैंड घोटाले में बिचौलिए क्रिस्चन मिशेल द्वारा ED की पूछताछ में सोनिया गांधी का नाम लिए जाने के बाद देश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। राफेल डील को लेकर बीजेपी पर हमलावर कांग्रेस के खिलाफ सत्तारूढ़ पार्टी को मौका मिल गया। ऐसे में बीजेपी ने फौरन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने UPA की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार रही। जल, थल, आकाश सभी जगह घोटाले किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वह राज ऐसा था, जिसमें देश को लूटने का काम हुआ। राफेल डील पर हमलावर कांग्रेस को जवाब देते हुए जावड़ेकर ने कहा, 'चोर इतना शोर क्यों मचा रहा है, यही कहानी है। चोर मचाए शोर।'
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि अगुस्टा वेस्टलैंड घोटाले के बिचौलिए क्रिस्चन मिशेल ने पूछताछ में सोनिया गांधी का नाम लिया है। ईडी ने आगे कहा कि वह अभी यह नहीं बता सकती कि मिशेल ने गांधी का नाम किस संदर्भ में लिया है। ईडी का दावा है कि मिशेल ने 'इटली की महिला के बेटे' का भी जिक्र किया है।
इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता जावड़ेकर ने कहा कि पहले देश को केवल दो शब्द मालूम थे- फैमिली और AP। पहले इस पर चर्चा हो रही थी कि ये किसकी तरफ इशारा है। अब ED ने कोर्ट को जिन नामों के बारे में जानकारी दी है उसमें- बिग मैन, सन ऑफ इटैलियन लेडी, पार्टी लीडर, R जैसे शब्द हैं। सभी एक ही परिवार की तरफ इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि कोल स्कैम में मनमोहन सिंह बेचारा और बेसहारा बने रहे क्योंकि उनके पास चिट्ठी आती थी। जावडे़कर ने कहा कि जैसे ही मिशेल को भारत लाया गया, कांग्रेस ने तुरंत उसे वकील भी दे दिया था। इससे उसका राज उजागर हो गया है।
जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने राष्ट्र की सुरक्षा के साथ समझौता किया। बिचौलियों के बगैर कांग्रेस सरकार ने कोई रक्षा समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि सबसे गंभीर बात यह है कि बिचौलियों के पास सभी फाइलों तक पहुंच थी। बीजेपी नेता ने दावा किया कि मिशेल ने यह भी कहा था कि वित्त मंत्री नाखुश हैं, हमने उन्हें सम्मान नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लग रहा है कि एक कॉपी जैसे अधिकारियों और मंत्रालयों के पास जाती है, वैसे ही मिशेल के पास जाती थी।
उन्होंने कहा कि आज कोर्ट ने भी माना कि कुछ गड़बड़ हो रही है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि मिशेल से उनका वकील दूर से मिलेगा और मुलाकात का समय भी 30 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर दिया गया।
उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के केस में मां-बेटे बेल पर हैं। ये सब एक ही परिवार की तरफ जा रहा है। इसी की चोरी पकड़ी जा रही है। कांग्रेस एक घोटालों की सरकार थी। अब लूट की कहानी सामने आ रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि कोर्ट ने 7 दिन की कस्टडी बढ़ाई है, इससे साफ है ED का केस मजबूत है।