Xiaomi Redmi Note 7, Samsung Galaxy A10 और Asus Zenfone Max M2 में कौन है बेहतर, करें कंपेयर

शाओमी ने हाल ही में अपनी रेडमी सीरीज का स्मार्टफोन Redmi Note 7 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन डॉट नॉच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है और ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस के साथ आता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 पावर्ड फोन में Sony IMX486 सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट वाले फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ यह फोन जल्द लॉन्च हुए Samsung Galaxy A10 और Asus Zenfone Max M2 को टक्कर देगा।

बेहतरीन फीचर्स और अग्रेसिव प्राइसिंग के चलते शाओमी ने 2018 में स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पर जगह बनाई है। कंपनी लगातार हर सेगमेंट के फोन्स भारत में लॉन्च कर रही है। इनमें फ्लैगशिप से लेकर प्रीमियम और बजट फोन्स तक शामिल हैं। कंपनी की यह डिवाइस Samsung Galaxy A10 और Asus Zenfone Max M2 को टक्कर देती है और इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इनमें से कौन सी डिवाइस बेहतर है, आइए देखते हैं:

डिसप्ले और प्रोसेसर
रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ दिया गया है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिलता है। वहीं, Octa-Core Exynos 7884 प्रोसेसर पावर्ड सैमसंग गैलेक्सी ए10 में 6.2 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले 1540×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ मिलता है। इसी तरह Asus Zenfone Max M2 में 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 720×1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ दिया गया है।

कैमरा और ऑपरेटिंग सिस्टम
रियर कैमरा की बात करें तो रेडमी नोट 7 में 12MP+2MP डुअल रियर कैमरा, सैमसंग गैलेक्सी ए10 में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP कैमरा और Asus Zenfone Max M2 में 13MP+2MP का डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए रेडमी नोट 7 में 13MP, सैमसंग गैलेक्सी ए10 में 5MP और Asus Zenfone Max M2 में 8MP कैमरा दिया गया है। रेडमी नोट 7 और सैमसंग गैलेक्सी ए10 दोनों ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस पर चलते हैं और Asus Zenfone Max M2 में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस दिया गया है।

बैटरी और डिजाइन
रेडमी नोट 7 और Asus Zenfone Max M2 में 4000mAh की बैटरी दी गई है, तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए10 में 3400mAh की बैटरी मिलती है। रेडमी नोट 7 की थिकनेस 8.1mm और वजन 186 ग्राम है, Asus Zenfone Max M2 की थिकनेस 7.70mm और वजन 160 ग्राम है और सैमसंग गैलेक्सी ए10 की थिकनेस 7.94mm है।

कीमत
रेडमी नोट 7 के बेसिक वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए10 की कीमत 8,490 रुपये और Asus Zenfone Max M2 की कीमत भी 9,999 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *