YouTube का पहला विडियो, 14 साल पहले आज के दिन हुआ था अपलोड

यूट्यूब, इस नाम के ज़ेहन में आते ही सबसे पहले हमें याद आता है कि कोई भी गाना हो या विडियो, जिसे हम देखना चाहते हैं वो इस प्लैटफॉर्म पर मिल जाएगा। Youtube उन प्लैटफॉर्म में से एक है जो सबसे ज़्यादा इंटरनेट की खपत करता है। लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब ने इस मुकाम को हासिल करने में बहुत कम समय लिया। खास बात है कि सिर्फ 14 साल पहले आज यानी 23 अप्रैल 2005 को यूट्यूब पर सबसे पहले विडियो को अपलोड किया गया था। आज हम आपको बताते हैं यूट्यूब के पहले विडियो से जुड़ी कुछ खास बातें…

    यूट्यूब पर अपलोड होने वाले पहले विडियो का शीर्षक था 'Me at the Zoo'।
    इस विडियो को यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया था। यह विडियो सिर्फ 18 सेकंड लंबा था। इस विडियो को जावेद के दोस्त याकोव लापित्स्की ने रिकॉर्ड किया था।
    'मी एट द ज़ू' नाम के इस विडियो को अब तक 6 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।
    इस विडियो में जावेद सैन डिएगो शहर के एक चिड़ियाघर में हैं और वह हाथियों के सामने खड़े होकर उनके बारे में बात कर रहे हैं। विडियो में जावेद बातते हैं कि इस जानवर के बारे में सबसे दिलचस्प है कि इसकी सूंड बहुत, बहुत, बहुत लंबी होती है।
    यूट्यूब की शुरुआत चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने की थी। नवंबर, 2006 में टेक दिग्गज गूगल ने 1.65 बिलियन अमेरिका डॉलर में इस साइट को खरीद लिया।
    यूट्यूब का इस्तेमाल 88 देशों और 76 भाषाओं में किया जा सकता है।
    यूट्यूब पर हर एक मिनट में 400 घंटे से ज़्यादा के बराबर विडियो अपलोड किए जाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *