Xiaomi Play के साथ 1 साल तक हर महीने फ्री मिलेगा 10GB डेटा

चीन की कंपनी शाओमी अपना नया Xiaomi Play स्मार्टफोन 24 दिसंबर को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने ऐलान किया है कि इस फोन के साथ यूजर्स को हर महीने 10 जीबी डेटा फ्री दिया जाएगा।

जी हां, ITHome की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी Mi प्ले को अनलिमिटेड डेटा प्लान के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसके तहत हर महीने शुरुआती 10GB डेटा की फुल स्पीड दी जाएगी। इस फ्री इंटरनेट की वैलिडिटी एक साल की होगी।

हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी यह डेटा खुद देगी या फिर किसी कंपनी के साथ साझेदारी के तहत ग्राहकों को हर महीने 10 जीबी डेटा दिया जाएगा। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में ही एक ऐसा ऐप होगा जिसके जरिए यूजर्स फ्री इंटरनेट के लिए दावा कर सकेंगे।

शाओमी प्ले नाम से पता चलता है कि कंपनी इसे गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसके कुछ टीजर भी सामने आ गए हैं। टीजर्स से पुष्टि होती है कि फोन को ग्रेडियंट फिनिश के साथ ब्लू कलर में पेश किया जाएगा। इसमें एक वॉटरड्रॉप नॉच होगी। हैंडसेट में रियर पर वर्टिकल डिज़ाइन वाला ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्लैश देखे सजा सकते हैं। मी प्ले में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

फोन में 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही इसे 3GBरैम/32GB इंटरनल स्टोरेज, 4GBरैम/64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GBरैम/128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा। वहीं फोन को पावर देने के लिए 2,900 mAh की बैटरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *