Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro और Mi 10 Lite लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

 
नई दिल्ली

शाओमी (Xiaomi) ने 3 नए धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ग्लोबल मार्केट के लिए शाओमी ये 3 फोन अपनी Mi 10 सीरीज के तहत लाई है। शाओमी ने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए Mi 10 सीरीज की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी Mi 10 सीरीज के तहत Xiaomi Mi 10, Mi 10 Pro और Mi 10 लाइट लॉन्च किए हैं। शाओमी ने इन स्मार्टफोन्स को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। कंपनी का कहना है कि लॉन्च के बाद से इस सीरीज को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। इन स्मार्टफोन को मेन हाइलाइट कैमरा है। इस सीरीज के किफायती मॉडल Mi 10 Lite 5G में स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट दिया गया है।
Mi 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स की इतनी है कीमत
शाओमी Mi 10 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 799 यूरो (करीब 66,350 रुपये) है। यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, Mi 10 Pro स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 999 यूरो (करीब 82,900 रुपये) है। वहीं, Mi 10 Lite स्मार्टफोन के 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 350 यूरो (करीब 28,180 रुपये) है। जबकि इसके 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट कीमत 400 यूरो (करीब 33,201 रुपये) है।
 
कुछ ऐसे हैं Mi 10 और Mi 10 Pro के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी के Mi 10 और Mi 10 Pro स्मार्टफोन में कई चीजें एक जैसी हैं। केवल इन स्मार्टफोन के बैटरी, कैमरे और स्टोरेज में अंतर है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का एमोलेड फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। होल पंच में फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि टॉप लेफ्ट कॉर्नर में है। शाओमी के ये दोनों फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से पावर्ड हैं। स्मार्टफोन कंपनी के MIUI 11 के साथ Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 5G सपॉर्ट के साथ आते हैं।

Mi 10 स्मार्टफोन 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में आया है। जबकि Mi 10 Pro स्मार्टफोन केवल 256जीबी वेरियंट में आया है। Mi 10 में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,780 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Mi 10 Pro स्मार्टफोन में 50W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। इन दोनों स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। Mi 10 के बैक में मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। अगर Mi 10 Pro स्मार्टफोन के रियर में लगे कैमरों की बात करें तो फोन के पीछे मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 12 मेगापिक्सल का 2X टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का 5X टेलीफोटो लेंस और 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *