Xiaomi Mi 10 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च 27 मार्च को, जानें स्पेसिफिकेशंस

 
नई दिल्ली
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी की ओर से नई Mi 10 फ्लैगशिप सीरीज के ग्लोबल लॉन्च से जुड़े डीटेल्स शेयर किए गए हैं। शाओमी की ओर से इस सीरीज के दो स्मार्टफोन्स Mi 10 और Mi 10 Pro को MWC 2020 में पिछले महीने लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी की ओर से कहा गया है कि इस सीरीज को ग्लोबल स्टेज में 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से चीन में फ्लैगशिप सीरीज डिवाइसेज की सेल भी शुरू हो गई है लेकिन बाकी मार्केट्स अब तक इन डिवाइसेज का इंतजार कर रहे हैं।

शाओमी की ओर से ट्विटर हैंडल पर ऑफिशल लॉन्च से जुड़े डीटेल्स शेयर किए हैं। इन दिनों हो रहे ज्यादातर लॉन्च इवेंट्स की तरह ही Mi 10 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च भी ऑनलाइन ओनली होगा। पिछले सप्ताह ज्यादातर कंपनियों की ओर से कोरोना वायरस से जुड़े संक्रमण की वजह से ऑन-ग्राउंड लॉन्च इवेंट कैंसल कर दिए गए थे और केवल ऑनलाइन लॉन्च किए जा रहे हैं। GDMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से दो 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन्स ग्लोबली लॉन्च किए जाएंगे। Mi 10 और Mi 10 Pro को इसी नाम से बाकी मार्केट्स में भी उतारा जा सकता है।

संभावित कीमत
शाओमी की ओर से इस लॉन्च इवेंट को ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। Mi 10 सीरीज का लॉन्च इवेंट भारतीय समय के मुताबिक 27 मार्च को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। डिवाइसेज की संभावित कीमत की बात करें और Mi 10 की शुरुआती कीमत चीन में 3,999 युआन (करीब 40,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, Mi 10 Pro की शुरुआती कीमत चीन में 4,999 युआन (करीब 47,000 रुपये) रखी गई है। ग्लोबल वेरियंट की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है।

Mi 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी Mi 10 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। फोन में कवाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। फोन 8K रेजॉलूशन वाला विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है जो 30W वायर और वायरलेस दोनों तरह की चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

बात करें Mi 10 Pro की तो इस फोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। हालांकि इसमें 20 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, एक 12 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। Mi 10 जैसे बाकी फीचर्स के साथ फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 50W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *