iPhone 11 सीरीज के स्मार्ट बैटरी केस हुए लॉन्च, मिलेगा 50 प्रतिशत ज्यादा बैकअप

ऐपल ने हाल ही में अपनी iPhone 11 सीरीज के डिवाइसेज लॉन्च किए हैं और अब कंपनी की ओर से इनके लिए स्मार्ट बैटरी केस भी लॉन्च किए हैं। iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के लिए लॉन्च किए गए नए केसेज में बिना फोन को अनलॉक किए कैमरा ऐप ओपन करने के लिए एक डेडिकेटेड बटन दिया गया है। ऐपल का दावा है कि फुल चार्ज होने की स्थिति में इस केस से डिवाइसेज को 50 प्रतिशत ज्यादा बैटरी लाइफ मिलेगी। नए स्मार्टफोन केस को कई कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है और फिलहाल इन्हें केवल यूएस में खरीदा जा सकता है।

नए iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max स्मार्ट बैटरी केस की कीमत 129 डॉलर (करीब 9,200 रुपये) रखी गई है। स्मार्ट केस तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक, वाइट और पिंक सैंड में आते हैं। यूएस वेबसाइट से इन केसेद को खरीदा जा सकता है, जहां कहा गया है कि इन्हें एक दिन से कम वक्त में यूजर्स तक भेज दिया जाएगा। इस केस में मिलने वाले बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें Qi स्टैंडर्ड कंपैटिबिलिटी वायरलेस चार्जिंग के लिए मिलती है।

ऐसा है स्मार्ट केस का डिजाइन
केस डिजाइन की बात करें तो केस के अंदर सॉफ्ट माइक्रोफाइबर लाइनिंग की मदद से यूजर्स का iPhone प्रटेक्टेड रहेगा और बाहर की ओर सिलिकॉम एक्सटीरियर दिया गया है, जो हाथों में अच्छा फील और बेहतर ग्रिप देता है। डिजाइन में दिया गया हिंज डिजाइन डिवाइस पर केस लगाने और हटाने को आसान बना देता है। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max कवर में दिया गया कैमरा बटन भी पावर बटन की ओर ही दिया गया है।

कैमरा बटन से क्लिक होंगे फोटो
कैमरा बटन की मदद से कैमरा ऐप फोन के लॉक या अनलॉक होने की स्थिति में ओपन किया जा सकेगा। साथ ही बटन पर क्विक प्रेस कर फोटो क्लिक की जा सकेंगे और लॉन्ग प्रेस से क्विक टेक विडियो यूजर्स रिकॉर्ड कर पाएंगे। ऐपल का नया स्मार्ट बैटरी केस का बैटरी स्टेटस यूजर्स को लॉक स्क्रीन पर और नोटिफिकेशन सेंटर में दिखेगा। ऐपल का कहना है कि यह Qi-सर्टिफाइड चार्जर के साथ कंपैटिबल है और वायरलेसली चार्ज किया जा सकता है। इस तरह यूजर्स iPhone और स्मार्ट केस को एकसाथ चार्ज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *