WI vs IND 2nd Test; DAY-1 STUMP: ऋषभ पंत और हुनमा विहारी ने भारत को संभाला

किंग्स्टन
भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 264 रन बना लिए थे। हनुमा विहारी 42 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले वेस्ट इंडीज की टीम ने मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने 32 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गवां दिया। केएल राहुल 13 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर रहकीम कॉर्नवाल को दूसरी स्लिप में कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 6 रन बनाकर कॉर्नवाल के शिकार बने।

तीसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और विराट कोहली के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई। भारत का स्कोर जब 115 रन था तब मयंक अग्रवाल 55 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए। उन्हें कॉर्नवाल ने दूसरी स्लिप में कैच किया। अजिंक्य रहाणे चौथे विकेट के रूप में 24 रन बनाकर आउट हुए। जब भारत का स्कोर 164 रन था तब रहाणे ने कीमर रोच की गेंद पर हैमिल्टन को कैच थमाया।

इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत का स्कोर 202 तक पहुंचाया। विराट 76 रन बनाकर होल्डर के शिकार बने। इसके बाद पंत और विहारी ने दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 62 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। वेस्ट इंडीज के लिए होल्डर ने 3, रोच और कॉर्नवाल ने 1-1 विकेट लिए हैं।

भारत: लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

विंडीज: क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शामरा ब्रुक्स, डैरेन ब्रावो, शिमरन हेटमायर, जेमार हैमिल्टन (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल , रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), कीमर रोच, शैनन गैब्रिएल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *