VVIP इलाके भी नहीं सुरक्षित, सांसदों के घर के आसपास हो रहे अपराध

 
नई दिल्ली     

दिल्ली पुलिस का अधिकतर अमला VVIP इलाकों में तैनात रहता है. लेकिन इन इलाकों में भी अपराध कम होने के दिल्ली की पुलिस के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. एक RTI के जवाब से पता चला है कि बड़े नेताओं, सांसदों के सरकारी आवास पर भी अपराध कम नहीं हुए हैं.

पब्लिक प्रोटेक्शन मूवमेंट ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट जीशान हैदर ने एक आरटीआई से ये जानकारी मांगी थी कि राजधानी में सांसदों के सरकारी आवास पर किस तरह के अपराध हुए हैं, उनकी कितनी संख्या है और साथ ही पुलिस इनमें से कितने मामलों को सुलझा पाई.

आरटीआई का मिला जवाब

पुलिस की ओर से मिले आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि 2018 तक 129 ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं जो जघन्य अपराधों की श्रेणी में आते हैं. दिल्ली पुलिस भले ही दावे करती हो कि राजधानी अपराध मुक्त हो रही है, लेकिन ये आकंड़े उस जगहों के हैं जहां हाई सिक्योरिटी दी जाती है.

129 में कैसे-कैसे अपराध शामिल

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, सांसदों के सरकारी आवास पर हुए अपराधों की लिस्ट पर अगर नजर डालें तो इनमें जघन्य अपराध भी शामिल हैं. 129 अपराधों की लिस्ट के में 126 चोरी के मामले, एक रेप, एक हत्या, एक छेड़खानी का केस नई दिल्ली जिला पुलिस में दर्ज किया है. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि सांसदों के घर पर जिस तरह की हाई सिक्योरिटी रहती है, बावजूद इसके ये अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

कितने केस का हुआ निपटारा

आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार सांसदों के घर पर 2018 तक 129 आपराधिक मामले सामने आए हैं, लेकिन इन मामलों को पुलिस कितना सुलझा सकी है इसकी भी जानकारी आरटीआई से मिली है. आरटीआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस 129 मामलों में से महज 64 केस ही सुलझा सकी है. 65 मामले अभी भी दिल्ली पुलिस नहीं सुलझा सकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *