US market में तेजी, डाओ 140 प्वाइंट चढ़कर बंद

नई दिल्ली
 ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशिया में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। एजीएक्स निफ्टी में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। लेकिन यूस मार्केट में आर्थिक मंदी की चिंता कम हुई है जिसके चलते कल के कारोबार में डाओ 140 अंक चढ़कर बंद हुआ है। सप्लाई घटने से क्रूड में भी दो फीसदी का उछाल आया है। कल के कारोबार में यूएस मार्केट में मजबूती देखने को मिली लेकिन स्लोडाउन की चिंता कायम है। कल डाओ 140 अंक चढ़ा। वहीं, 3 दिन बाद एसएंडपी 500 में भी तेजी देखने को मिली। बैंकिंग, एनर्जी शेयरों से बाजार को सहारा मिला है। 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़ने से भी सेंटिमेंट सुधरा है। इस बीच क्रूड की कीमतें 2 फीसदी तक बढ़ीं हैं। ब्रेंट क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल के पास नजर आ रहा है। ब्रिटेन में ब्रेग्जिट प्लान पर आज अहम वोटिंग है। ब्रेग्जिट के विकल्पों पर ब्रिटिश सांसद वोटिंग करेंगे। उधर यूरोपीय युनियन ने कॉपीराइट रिफॉर्म को मंजूरी दे दी है। गूगल, फेसबुक पर कॉपीराइट रिफॉर्म का असर होगा।

एशियाई बाजार कमजोर, एसजीएक्स निफ्टी नीचे
जापान का बाजार निक्केई 130.66 अंक यानि 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 21297.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 20 अंक यानि -0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 11504 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.07 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 114.38 अंक यानि 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 28681.29 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 2150.76 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 33.66 अंकों यानि 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 10525.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.13 फीसदी बढ़कर 3001.03 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *