FPI पर राहत के मिले संकेत, आखिरी घंटे में बाजार ने पकड़ी रफ्तार

मुंबई

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने पूरे दिन दबाव में रहने के बाद अचानक रफ्तार पकड़ ली. कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्‍स 636.86 अंक मजबूत होकर  37 हजार 327 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 176.95 (1.63%) अंक मजबूत होकर 11,032 अंक पर रहा. दरअसल, मीडिया में ऐसी खबर आ रही है कि सरकार जल्द ही फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स यानी एफपीआई को सरचार्ज से राहत दे सकती है. इसके बाद से निवेशकों में बाजार को लेकर सेंटीमेंट मजबूत हो गया है.

कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्‍स के जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उनमें एचसीएल, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, बजाज ऑटो, रिलायंस, हीरो मोटोकॉर्प, यसबैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, कोटक बैंक, टीसीएस और एयरटेल हैं. एचसीएल के शेयर में 6 फीसदी से अधिक की तेजी रही.

इसी तरह टाटा मोटर्स के शेयर भी करीब 6 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए. इसके अलावा महिंद्रा और बजाज ऑटो के शेयर में 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. लाल निशान पर बंद होने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्‍टील, इंडसइंड बैंक और एक्‍सिस बैंक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *