UPSEE 2019: आज शाम 4 बजे जारी होंगे परिणाम, यहां करें चेक

लखनऊ 
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के कॉलेजों में दाखिले के लिए हुई यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा-2019 (UPSEE-2019) का परिणाम सोमवार को घोषित किया जाएगा. अभ्यर्थी वेबसाइट www.upsee.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

शाम 4 बजे सचिवालय में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे. इसके बाद अभ्यर्थी www.upsee.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि इस बार 21 अप्रैल को 21 शहर के 138 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 600 से अधिक कॉलेजों में दाखिले के लिए 1.7 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अब परीक्षा में आए स्कोर कार्ड के आधार पर उन्हें कॉउंसलिंग में कॉलेज आवंटित किए जाएंगे.

परीक्षा समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि यूपीएसईई में टॉप 200 छात्राओं को यूनिवर्सिटी की ओर से लैपटॉप दिया जाएगा. इसमें कैटेगरी में टॉप करने वाली 100 छात्राएं और सामान्य वर्ग में टॉप करने वाली 100 छात्राओं का चयन किया जाएगा. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यह पहल की जा रही है.

इस बार किसी अभी अभ्यर्थी की कोई भी रैंक हो उसका दाखिला पक्का होगा, क्योंकि परीक्षा में 1.7 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमे आईआईटी व एनआईटी में 20 से 25 हजार अभ्यर्थी चले जाते हैं. इसके बाद लगभग डेढ़ लाख अभ्यर्थी बचते हैं, जबकि एकेटीयू में इतनी ही सीटें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *