UPSC सिविल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कनिष्क कटारिया ने किया टॉप

नई दिल्ली

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. वहीं, पांचवी रैंक हासिल करने वाले श्रुति जयंत देशमुख महिलाओं की टॉपर हैं. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा की रहने वाली नम्रता जैन को 12वीं रैंक मिली है.

कनिष्क कटारिया ने आईआईटी बांबे से बीटेक किया है. वो एससी कटेगरी में आते हैंं. उन्होंने इस परीक्षा में गणित विषय चुना था. यह उनका पसंदीदा विषय है. इस बार फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा पास करने में कामयाब हुए. इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 परीक्षार्थी शामिल हैं. इस बार शीर्ष 25 में 15 पुरुष प्रत्याशियों और 10 महिला प्रत्याशियों का नाम शामिल है.

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2018 के 50 टॉपर

इस परीक्षा में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले प्रत्याशियों ने इंजीनियरिंग, विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, इतिहास, राजनीति शास्त्र, लोक प्रशासन और वाणिज्य विषय से हैं. इन्होंने आईआईटी, एनआईटी, एनएलयू, बीआईटीएस पिलानी, डीयू, मुंबई यूनिवर्सिटी, अन्ना यूनिवर्सिटी और पुणे यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

बता दें, यह परीक्षा देश में में नौकरशाही के सर्वोच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है. इस बार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 30 पद, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए 150 पद, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 384 पद, ग्रुप बी सर्विस के लिए 68 पदों के लिए UPSC ने वैकेंसी निकाली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *