UP Board result 2020: 10 और 12 का परिणाम 27 जून को जारी

लखनऊ
UP Board class 10 12 result kab ayega: उत्तर प्रदेश माद्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा को लेकर जरूरी जानकारी आई है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड (UP Board) क्लास 10 और 12 के रिजल्ट की घोषणा की तारीख बताई है।

डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया है कि बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है। यूपी बोर्ड द्वारा इस साल के लिए नतीजों की घोषणा शनिवार, 27 जून 2020 को की जाएगी।

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड ने 18 फरवरी से परीक्षाएं शुरू कर दी थीं। 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस व लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर दिया गया था। इसलिए रिजल्ट में देरी हो रही है।

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 56,11,072 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 10वीं के लिए 30,24,632 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जबकि 12वीं के लिए 25,86,440 ने। कुल दोनों कक्षाओं को मिलाकर विभिन्न विषयों की कुल 3,09,61,577 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है।
यूपी बोर्ड के अनुसार, इस बार परीक्षा में पहले से ज्यादा सख्ती बरती गई। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरा, वॉयस रिकॉर्डर, ब्रॉडबैंड, राउटर जैसी तकनीकों से लैस किया गया था। हर जिले में एक मॉनिटरिंग सेल बनाया गया था, जिसे लखनऊ में शिक्षा निदेशक के कार्यालय से जोड़ा गया था। पूरी परीक्षा स्पेशल टास्क फोर्स, जिलाधिकारी और पुलिस की देखरेख में संपन्न कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *